महाराष्ट्र

नितिन गडकरी को उद्धव ठाकरे ने दिया ये खुला ऑफर, BJP छोड़िये, दिल्ली के अहंकार को लात मारकर....'

Arun Mishra
8 March 2024 1:35 PM GMT
नितिन गडकरी को उद्धव ठाकरे ने दिया ये खुला ऑफर, BJP छोड़िये, दिल्ली के अहंकार को लात मारकर....
x
उद्धव ठाकरे ने केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी को BJP छोड़ने की सलाह देते हुए महाविकास अघाड़ी गठबंधन से चुनाव लड़ने का ऑफर दिया है

महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी को भारतीय जनता पार्टी छोड़ने की सलाह देते हुए महाविकास अघाड़ी गठबंधन से चुनाव लड़ने का ऑफर दिया है। उद्व ठाकरे ने नितिन गडकरी से कहा कि आप दिल्ली के सामने मत झुकिये। उद्धव ठाकुर ने मीडिया से बातचीत करते हए कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने उम्मीदवारों की लिस्ट जारी है। इसमें उस कृपाशंकर सिंह का नाम भी शामिल है, जिनपर खुद पीएम करप्शन का आरोप लगाते आये हैं। उद्धव ठाकरे ने कहा कि लिस्ट में नितिन गडकरी का नाम शामिल नहीं है। उन्होंने महाराष्ट्र में दशकों तक संघर्ष कर बीजेपी को खड़ा किया है।

शिवसेना चीफ, उद्धव ठाकरे (UBT) ने शुक्रवार को कहा कि, 'बीजेपी की लिस्ट सामने आ गई है. अनेक नाम सामने हैं. जिन कृपाशंकर सिंह पर बीजेपी ने भ्रष्टाचार का आरोप लगाया था उनका नाम भी पीएम मोदी के साथ लिस्ट में है, लेकिन नितिन गडकरी जिन्होंने इतने सालों तक महाराष्ट्र में बीजेपी के लिए आधार तैयार करने का काम किया. उनका नाम वहां नहीं है. ठाकरे ने कहा कि, 'गडकरी जी बीजेपी छोड़ दीजिए. हम आपको MVA से चुनाव जीतवाकर लाएंगे. गडकरी जी उनको दिखाओ कि महाराष्ट्र क्या है. महाराष्ट्र कभी दिल्ली के आगे नहीं झुका है.'

देवेंद्र फडणवीस ने दी प्रतिक्रिया

वहीं, महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस ने उद्धव ठाकरे के इस बयान पर प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि, उद्धव ठाकरे की पार्टी केवल बैंड बाजा के साथ बची है. वह गडकरी जैसे हमारे राष्ट्रीय नेता को सीट की पेशकश कर रहे हैं . यह वैसा ही है जैसे कोई गली के व्यक्ति को अमेरिकी राष्ट्रपति बनाने के लिए पेशकश करता है. महाराष्ट्र की सीट अभी अनाउंस नहीं की गई है, क्योंकि COALITION PARTIES में मंथन चल रहा है, जब महाराष्ट्र के लोकसभा उम्मीदवारों की चर्चा होगी तो सबसे पहला नाम नीतीन गडकरी का होगा.'

Next Story