Archived

मोबाइल चैन स्नैचिंग करने वाले गिरोह का पर्दाफाश, इंदिरापुरम पुलिस ने 3 लुटेरे को किया गिरफ़्तार

Special Coverage News
29 July 2017 12:45 PM GMT
मोबाइल चैन स्नैचिंग करने वाले गिरोह का पर्दाफाश, इंदिरापुरम पुलिस ने 3 लुटेरे को किया गिरफ़्तार
x

गाजियाबाद : वरिष्ठ पुलिस अध्यक्ष गाजियाबाद के निर्देशन में पुलिस अध्यक्ष नगर क्षेत्र अधिकारी नगर तृतीय मोहदय द्वारा मोबाइल चैन स्नैचिंग करने वाले अपराधिओं के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान में थाना इंदिरापुरम पुलिस की सक्रियता से उस समय महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त हुई। जब दिनांक 27-07-2017 को पुस्ता रोड शिव मंदिर से तीन शातिर अभियुक्तगणों को गिरफ़्तार किया गया।

आपको बता दें ये शातिर लुटेरे सुनसान जगह का फ़ायदा उठाते थे। कोई व्यक्ति अकेला सुनसान जगह से आता जाता दिखते ही उसे निशाना बनाते थे। अब ये शातिर लुटेरे पुलिस की गिरफ़्त में है।

इन लुटरे के नाम इस प्रकार है

1) सोनू - सोहनवीर पुत्र तेजवीर निवासी गावं कनावनी थाना इंदिरापुरम गाजियाबाद।

2) अमित पुत्र रामनारायण सिंह निवासी गली न0 3, आम्रपाली स्कूल के पास ग्राम कनावनी, गाज़ियाबाद।

3) नितिन उर्फ़ भूरा पुत्र वीरपाल सिंह, निवासी घूकना मोड़ थाना सिहानी गेट जनपथ गाज़ियाबाद।

बरामद किए गए सामान इस प्रकार है

1) एक सैमसंग जे 7 मोबाइल

2) एक सोने की चैन (35 ग्राम)

3) पांच हज़ार रुपए नजद

4) एक अपाची मोटरसाइकिल

5) तीन चाकू

अभियुक्त शातिर किश्म के लुटेरे है, गठित गिरोह बनाकर क्षेत्र में लूटपाट की घटनाओं को अंजाम देते है। पैदल आने जाने वाले व्यक्ति से चैन स्नैचिंग मोबाइल लूटपाट की घटनाएं करते है। इन्होंने एनसीआर में ऐसी ही एक दर्जन से अधिक घटना कार्ययित करने को कबूला है।

अभियुक्त द्वारा दिनांक 12-07-2017 को हैबिटैट सेण्टर के पास से राजनेता के पुत्र की चैन स्नैचिंग 35 ग्राम कि की थी, जो अभियुक्तगण के कब्जे से बरामद हो चुकी है। जिसके सम्बन्ध में इंदिरापुरम पर अ.स-1015/17 धारा 356/379 भादवि का अभियोग पंजीकृत है।

इन लुटरे को गिरफ़्तार करने वाली टीम में प0नि0 सुशील कुमार दुबे, अनिल कुमार यादव, विनीत सिंह, नरपाल सिंह, प्रदीप कुमार, सुन्दर यादव, राजपाल सिंह, पुष्पेंदर सिंह, नितेन्द्र कुमार शामिल है।

रिपोर्टर : (राम अवध भगत)

Next Story