इन राज्यों में बंद होने वाली है एयरसेल की सर्विस,जल्द कराएं अपना नंबर पोर्ट
जियो के आने के बाद मोबाइल नटवर्क कंपनियों में सस्ती सर्विस की बहस चल रही है। इसके चक्कर में रिलायंस कम्यूनिकेशन ने अपनी मोबाइल सर्विस को ही बंद कर दिया है।;
नई दिल्ली : जियो के आने के बाद मोबाइल नटवर्क कंपनियों में सस्ती सर्विस की बहस चल रही है। इसके चक्कर में रिलायंस कम्यूनिकेशन ने अपनी मोबाइल सर्विस को ही बंद कर दिया है। रिलायंस के बाद अब एयरसेल ने भी उत्तर प्रदेश(वेस्ट), मध्य प्रदेश, हिमाचल प्रदेश, गुजरात, महाराष्ट्र और हरियाणा में अपनी सर्विस बंद करने का फैसला किया है। 30 जनवरी 2018 के बाद एयरसेल इन राज्यों में अपनी सेवाएं देना बंद कर देगी। कंपनी ने यह कदम ट्राई के निर्देश के बाद उठाया है। ट्राई ने तय समय सीमा के अंदर यूजर्स को अपना नंबर पोर्ट कराने के लिए कहा है। इसी के साथ ट्राई ने कंपनी को भी आदेश दिया है की वह अपने यूजर्स को नंबर पोर्ट कराने में मदद करे। ट्राई ने उन यूजर्स को 10 मार्च 2018 तक नंबर पोर्ट कराने के लिए वक्त दिया है, जो 90 दिन के भीतर ही एयरसेल से जुड़े हैं। ऐसा इसलिए किया गया है क्योंकि 90 दिन से पहले किसी भी नंबर को पोर्ट नहीं कराया जा सकता है। नया नंबर लेने के बाद उसे कम से कम 90 दिन इस्तेमाल करना होता है।
एयरसेल के समूह एयरसेल लिमिटेड और डिशनेट वायरलेस लिमिटेड ने 6 राज्यों के लिए अपना लाइसेंस ट्राई को लौटा दिया है। ट्राई के नियम के अनुसार लाइसेंस वापस करने की तारीख से 60 दिनों की समय-सीमा के अंदर एयरसेल का परिचालन बंद कर दिया जाएगा। यह अवधि 30 जनवरी को पूरी हो जाएगी। 1 दिसंबर 2017 को कंपनी ने लाइसेंस सरेंडर कर दिए थे।