पेट्रोल से जुड़ी ये खबर जान खुश हो जाएंगे आप, ग्राहकों को होगा बड़ा फायदा
देश में लगातार बढ़ रही पेट्रोल की कीमतों के बीच ग्राहकों के लिए एक राहत की खबर है। ग्राहक इस ऑफर के जरिए सस्ते में पेट्रोल खरीद सकते हैं...;
नई दिल्ली : देश में लगातार बढ़ रही पेट्रोल की कीमतों के बीच ग्राहकों के लिए एक राहत की खबर है। ये खबर जानकर आप खुश हो जाएंगे। जी हां, ग्राहक इस ऑफर के जरिए सस्ते में पेट्रोल खरीद सकते हैं।
दरअसल मोबिक्विक जैसी ई-पेमेंट कंपनियां सुपरकैश और कैशबैक आॅफर दे रही हैं। ऐसे में पेट्रोल की कीमतें आपकी जेब पर ज्यादा असर नहीं डालेंगी। कंपनी का ये ऑफर 7 जनवरी 2018 तक मान्य है।
कंपनी के इस ऑफर के तहत पेट्रोल डलवाने के बाद पेमेंट करने पर 5% तक सुपरकैश का फायदा मिलेगा। हालांकि, सुपरकैश 50 रुपए से अधिकतम नहीं होगा। लेकिन ग्राहक हर हफ्ते इस सुपरकैश का फायदा उठा सकते हैं।
इसके अलावा 0.75% कैशबैक भी मिलेगा। यानी कुल मिलाकर देखा जाए तो अगर आप 100 रुपए का पेट्रोल डलवाएंगे तो आपको ये पेट्रोल 94.25 का पड़ेगा। इसमें 5 रुपए सुपरकैश और 0.75 पैसे कैशबैक के रूप में मिलेंगे। सुपरकैश को आप अगली ट्रांजैक्शन में इस्तेमाल कर सकते हैं।
हालांकि, ग्राहक को इसके लिए कम से कम 200 रुपए का पेट्रोल डलवाना होगा। साथ ही इस ऑफर की खास बात ये भी है की इस ऑफर का फायदा उठाने के लिए आपको कोई कूपन कोड नहीं चाहिए। बल्कि पेट्रोल पंप पर पेमेंट के वक्त सिर्फ क्यूआर (QR) कोड स्कैन करना होगा।
आपको बता दें मोबिक्विक से पेमेंट के जरिए सुपरकैश की सुविधा सिर्फ चुनिंदा पेट्रोल पंप पर ही मिलेगी। कंपनी ने इसकी लिस्ट वॉलेट ऑफर के साथ ही पेश की है। इस ऑफर की ज्यादा डिटेल्स और लिस्ट की जानकारी हासिल करने के लिए कंपनी की वेबसाइट देखें।