भारत में लॉन्‍च हुई Lexus LS 500h लग्‍जरी कार, जानें कीमत और खासियत

जापान की लग्‍जरी कार कंपनी Lexus ने आज अपनी नई LS 500h लग्‍जरी कार भारत में लांच किया है। 500 एच के साथ देश में यह उसका पांचवां प्रॉडक्‍ट है।;

Update: 2018-01-15 07:59 GMT

नई दिल्ली : जापान की लग्‍जरी कार कंपनी Lexus ने आज अपनी नई LS 500h लग्‍जरी कार भारत में लांच किया है। कंपनी ने अब तक अपने 4 प्रॉडक्‍ट्स को भारत में पेश कर चुकी है और 500 एच के साथ देश में यह उसका पांचवां प्रॉडक्‍ट है।

कंपनी की अब तक की कारों की तरह एलएस 500 एच भी हाइब्रिड कार होगी। इस कार ने 2017 में डेट्रॉयट मोटर शो में सबसे पहला पब्‍लिक डेब्‍यू क‍िया था। माना जा रहा है कंपनी की एलएस 500एच का मुख्‍य रूप से मुकाबला BMW 7 सीरीज, मर्सेडीज, आउडी की लग्‍जरी कारों से होगा। BMW 7 सीरीज की शुरुआती कीमत 1.47 करोड़ रुपए है।

इस कार के लुक के बारे में बात करें तो लेक्‍सस एलएस 500एच सलून अब अपनी पांचवीं जेनरेशन में है और नए टीएनजीए प्‍लैटफॉर्म पर बेस्‍ड है जो इसे और मॉडर्न बनाती है। इसके लग्‍जरी हिस्से को बढ़ाने को ल‍िए कंपनी इस कार को हायर-स्‍पेक र‍ियर सीट पैकेज के साथ लाएगी। इससे कार की सीट्स आसानी से अजस्‍ट हो सकेंगी और 48 डिग्री तक झुक सकेंगी।

वहीं कंपनी ने कार के ग्र‍िल पर लेक्‍सस का स‍िग्‍नेचर लोगो द‍िया है जो इसे अग्रेस‍िव लुक देता है जबकि पतले हेडलैम्‍प्‍स और साइड में क्रीजेज इसे और यूनीक बनाते हैं। इस लग्‍जरी कार में 3.5 लीटर V6 पेट्रोल का इंजन है जो दो इलेक्‍ट्र‍िक मोटर्स के साथ में काम करता है ताकि यह 350 बीएचपी का एक संयुक्त उत्पादन प्रदान करे।

साथ ही कार की इलेक्‍ट्र‍िक फ्रंट सीट्स पर हीट‍िंग, कूल‍िंग जैसी फैस‍िल‍िटीज होंगी। यह 5200 mm लंबी और 3100 mm वीलबेस स्‍टैंड वाली बड़ी कार है। इससे पैसेंजर्स के ल‍िए काफी स्‍पेस हो जाता है। कहा जा रहा है कि वील ड्राइव सिस्‍टम लेक्‍सस एलएस 500एच पर उपलब्‍ध होगा।

Similar News