...तो इस वजह से बैंकों को हुआ 16,789 करोड़ रुपए का नुकसान
बीते वित्त वर्ष (2016-17) में बैंकों को 16,789 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है। वित्त राज्यमंत्री ने एक सवाल के लिखित जवाब में लोकसभा में शुक्रवार को यह जानकारी दी है...;
नई दिल्ली : बीते वित्त वर्ष (2016-17) में बैंकों को 16,789 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है। लोकसभा में शुक्रवार को वित्त राज्यमंत्री शिव प्रताप शुक्ला ने एक सवाल के लिखित जवाब में यह जानकारी दी है।
उन्होंने सदन में कहा है कि बीते वित्त वर्ष (2016-17) में धोखाधड़ी की वजह से बैंकों को 16,789 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है।
उन्होंने कहा कि बैंकिंग सेक्टर में साइबर सिक्योरिटी को लेकर समिति का गठन किया गया है। यह समिति बैंकिंग सेक्टर के समक्ष उपजी तकनीकी समस्याओं और उससे जुड़े खतरों से निपटने के लिए नीति-निर्धारण के काम में जुटा है।
इस समिति में आरबीआई के अधिकारी, अकादमिक जगत, फरंसिक, साइबर सिक्यॉरिटी एक्सपर्ट्स और सूचना तकनीक से जुड़े लोगों को शामिल किया गया है।
वित्त राज्यमंत्री ने एक अन्य जवाब में कहा कि, 'बैंक लूट, चोरी, डकैती और ठगी की घटनाएं 2016-17 में देश के कई भागों में घटित हुई हैं। ऐसी घटनाओं में बैंकों को 65.3 करोड़ रुपये की चपत लगी है।'
आपको बता दें इतनी ही नहीं वर्तमान वित्त वर्ष की पहली छमाही में ऐसे 393 मामले दर्ज किये जा चुके हैं, जिससे 18.48 करोड़ रुपये का नुकसान हो चुका है।