बड़ी खबर: 31 दिसंबर से इन फोन में बंद हो जाएगा WhatsApp
व्हाट्सऐप यूज़र के लिए बड़ी ख़बर, Facebook के मालिकाना हक वाला मोबाइल मेसेजिंग ऐप 'WhatsApp' 31 दिसंबर से कई प्लेटफॉर्म पर काम करना बंद कर देगा...;
नई दिल्ली : व्हाट्सऐप यूज़र के लिए एक बड़ी ख़बर है। Facebook के मालिकाना हक वाला मोबाइल मेसेजिंग ऐप 'WhatsApp' 31 दिसंबर से कई प्लेटफॉर्म पर काम करना बंद कर देगा। कंपनी की तरफ से इस बात की जानकारी दी गई है।
एक रिपोर्ट के अनुसार, व्हाट्सऐप, 31 दिसंबर से ब्लैकबेरी ओएस, ब्लैकबेरी 10, विंडोज़ फोन 8.0 और पुराने वर्ज़न पर चलने वाले डिवाइस पर सपोर्ट नहीं करेगा। कंपनी ने कहा है 'हम इन प्लेटफॉर्म्स के लिए सक्रिय रूप से चीजें डिवेलप नहीं करेंगे। कुछ फीचर्स कभी भी काम करना बंद कर सकते हैं।'
कंपनी की तरफ से कहा गया है कि यह प्लेटफॉर्म्स उस तरह की कैपेबिलिटीज ऑफर नहीं करते हैं, जिनकी जरूरत हमें अपने ऐप के फीचर्स के विस्तार के लिए है। अगर आप इनमें से कोई अफेक्टेड मोबाइल डिवाइसेज इस्तेमाल करते हैं तो हम एक नया OS वर्जन या नया एंड्रॉयड रनिंग OS 4.0+, iphone रनिंग iOS7+ या विंडोज फोन 8.1+ अपग्रेड करने की सलाह देते हैं।
आपको बता दें व्हाट्सऐप ने इसी साल जून में दोनों प्लेटफॉर्म के लिए सपोर्ट बढ़ा दिया था। लेकिन ब्लैकबेरी और विंडोज़ फोन के लिए सपोर्ट की तारीख़ को अब और आगे नहीं बढ़ाया जाएगा और दी गई तारीख़ से डिवाइस में ऐप सपोर्ट बंद हो जाएगा।
साथ ही WhatsApp ने कहा है कि वह दिसंबर 2018 के बाद नोकिया S40 पर भी काम नहीं करेगा। इसके अलावा, 1 फरवरी 2020 के बाद यह ऐप एंड्रॉयड OS वर्जन 2.3.7 या इससे पुराने वर्जन पर काम नहीं करेगा।