
अनिल अंबानी के रिलायंस ने ठोंका कांग्रेस प्रवक्ता पर पांच हजार करोड़ का दावा!

देश के सबसे बड़ी कम्पनियों में शामिल अनिल अंबानी की कंपनी रिलायंस समूह ने कांग्रेस प्रवक्ता अभिषेक मनु सिंघवी के खिलाफ 5 हजार करोड़ रूपये की मान हानि का दावा ठोंका है.
मिली जानकारी के अनुसार मानहानि का ये मुकदमा 30 नंवबर को भारत सरकार के राफेल डील और रिलायंस कम्यूनिकेशन को लेकर दिये गये बयान के खिलाफ दर्ज कराया गया है. इससे पहले रिलायंस के एक प्रवक्ता ने कहा था कि, 'अभिषेक सिंघवी ने समूह के खिलाफ झूठा, अपमानजनक और निंदनीय बयान दिया है. हम इस तरह के झूठे और अपमानजनक बयान को लेकर सिंघवी के खिलाफ 5,000 करोड रुपये का मुकदमा दर्ज करेंगे.
मालूम हो कि इससे पहले राहुल गांधी ने भी राफेल डील को लेकर पीएम मोदी पर हमला किया था और कहा था कि पीएम अपने उद्योगपति दोस्तों को फायदा पहुंचाने के लिए इस डील पर जोर दे रहे हैं. राहुल गांधी ने कहा था कि 8.7 बिलियन डॉलर के इस डील में पीएम का खुद का हित है. राहुल गांधी ने रिलायंस-डसॉल्ट के इस बीच में पीएम पर उद्योगपतियों को फायदा पहुंचाने का आरोप लगाया.
वहीँ, राहुल गांधी ने पूछा कि आखिर भारत के अबतक के सबसे बड़े डिफेंस डील को कैबिनेट, सुरक्षा मामलों पर कैबिनेट कमेटी और फॉरेन इंवेस्टमेंट प्रमोशन बोर्ड की बिना मंजूरी के कैसे इजाजत दे दी गई. कांग्रेस के इन आरोपों को रिलायंस डिफेंस लिमिटेड ने सिरे से खारिज किया है. रिलायंस की ओर से जारी एक बयान में कहा गया है कि, 'रिलायंस एरोस्ट्रक्चर लिमिटेड और डसॉल्ट एविएशन के बीच हुआ ज्वाइ वेंचर दो निजी कंपनियों के बीच का एक द्विपक्षीय समझौता है, इसमें डसॉल्ट एविएशन ने रिलायंस एरोस्ट्रक्चर लिमिटेड को अपना ज्वाइंट वेंचर साझीदार चुना है, इसमें भारत की सरकार का कोई लेना-देना नहीं है. अब कांग्रेस को फिर से एक नई समस्या का सामना करना पड़ेगा या नहीं ये तो आने वाला समय बतायेगा.




