Archived

बंपर ऑफर: सिर्फ 313 रुपए में स्मार्टफोन और 499 में TV, यहां लगा है साल की आखिरी बड़ी Sale

Vikas Kumar
26 Dec 2017 12:15 PM IST
बंपर ऑफर: सिर्फ 313 रुपए में स्मार्टफोन और 499 में TV, यहां लगा है साल की आखिरी बड़ी Sale
x
नए साल के मौके पर ई-कॉमर्स वेबसाइट साल की आखिरी सबसे बड़ी सेल लेकर आई है। इस ऑफर के तहत आप सिर्फ 313 रुपए में स्मार्टफोन और 499 में TV सहित कई और ऑफर ले सकते है...

नई दिल्ली : नए साल के मौके पर ई-कॉमर्स वेबसाइट अमेजॉन साल की आखिरी सबसे बड़ी सेल लेकर आई है। कंपनी के इस ऑफर के तहत आप सिर्फ 313 रुपए में स्मार्टफोन और 499 में TV सहित कई और आकर्षक ऑफर ले सकते है।

दरअसल अमेजॉन ने इस सेल को 'EMI फीस्ट' नाम दिया है। इस सेल में नो कोस्ट EMI पर स्मार्टफोन, टीवी और होम अप्लायंस के कई आइटम पर बम्पर छूठ मिल रही है। इस सेल की खास बात ये है कि अमेजॉन इन आइटम्स की खरीद पर आपसे किसी तरह की डाउन पेमेंट या प्रोसेसिंग फीस नहीं लेगी।

हालांकि, कंपनी के इस सेल के लिए यूजर को सिर्फ 6 महीने का अधिकतम समय दिया जाएगा। इस ऑफर की वैधता 2 जनवरी 2018 तक ही मान्य है। आप अमेजॉन की साल में सबसे बड़ी सेल में इन ऑफर्स का फायदा उठाया जा सकता है।

साथ ही अमेजॉन से इस ऑफर का फायदा उठाने के लिए आपको कम से कम 7000 रुपए की शॉपिंग करना होगी। और सबसे आकर्षित करने वाली बात ये है कि आपको शॉपिंग पर 1500 रुपए का कैशबैक ऑफर भी मिलेगा। यानी सस्ते सामान के साथ साथ आपको कैशबैक का भी फायदा मिलेगा। कैशबैक का लाभ 2 मार्च तक उठाया जा सकेगा।

इस ऑफर के लिए आप अमेजॉन की वेबसाइट पर जाएं और आपको जो प्रोडक्ट खरीदना है उसके डिटेल्स में देखें। जिस प्रोडक्ट पर नो कोस्ट EMI का ऑफर मिल रहा है उसके लिए आपको प्रोडक्ट के नीचे उसकी डिटेल मिलेंगी। बता दें जिस प्रोडक्ट के नीचे No Cost Emi लिखा होगा उसी पर यह ऑफर लागू होगा।

प्रोडक्ट डिटेल्स में नो कॉस्ट EMI के सिर्फ दो ऑप्शन मिलेंगे। इसमें 3 महीने और 6 महीने की EMI की डिटेल्स होंगी। प्रोडक्ट की कीमत के बराबर वाली EMI होंगी। इसमें आपको अपने अनुसार इनमें से ऑप्शन को चुनने के बाद इसकी पेमेंट क्रेडिट कार्ड से करनी होगी।

अमेजॉन की 'EMI फीस्ट' सेल में आपको ऑफर का सबसे ज्यादा फायदा मोबाइल, टीवी और होम अप्लायंस पर मिलेगा। इसमें सिर्फ 313 रुपए में फोन, 499 रुपए में टीवी, 470 रुपए में स्मॉल अप्लायंस और 470 रुपए में ही बड़े अप्लायंस खरीद सकते हैं।

Next Story