Archived

फेसबुक ने लंदन में खोला नया ऑफिस, मिलेगी 800 लोगों को नौकरी

Ekta singh
5 Dec 2017 12:44 PM IST
फेसबुक ने लंदन में खोला नया ऑफिस, मिलेगी 800 लोगों को नौकरी
x
कंपनी का ये ऑफिस शहर के वेस्टएंड इलाके में ऑक्सफोर्ड स्ट्रीट के पास है. इससे करीब 800 नौकरियां पैदा होंगी

नई दिल्ली: सोशल मीडिया कंपनी फेसबुक ने सोमवार को लंदन में एक नया ऑफिस खोला हैं. बता दें कि यह फेसबुक का अमेरिका से बाहर सबसे बड़ा इंजीनियरिंग केंद्र होगा. साथ ही इसमें काम करने वाले सैकड़ों कर्मचारी भी नए होंगे.

कंपनी का ये ऑफिस शहर के वेस्टएंड इलाके में ऑक्सफोर्ड स्ट्रीट के पास है. इससे करीब 800 नौकरियां पैदा होंगी, जिसमें से आधी करीब इंजीनियरंग से जुड़ी होंगी. फेसबुक ने 10 वर्ष पहले यहां अपना कार्यालय खोला था.

यह जॉब्स कई डिपार्टमेंट्स में खुलेंगी. जिसके लिए जल्द ही हायरिंग प्रोसेस भी शुरू होने वाला है. लेकिन कहा जा रहा है कि फेसबुक के इस नए ऑफिस में इंजीनियरिंग से जुड़ी नौकरियां अधिक होंगी.

बता दें, कंपनी का कहना है कि नए कार्यालय से स्थानीय स्तर पर उसके कर्मचारियों की संख्या अगले साल के अंत तक 800 पहुंच जाएगी. कंपनी की उपाध्यक्ष (यूरोप, पश्चिमी एशिया और एशिया) निकोल मेंडलशन ने ब्रिटेन के प्रेस असोसिएशन से कहा कि पिछले एक दशक में यह देश फेसबुक के सफर का बहुत बड़ा हिस्सा रहा है. अब हम ब्रिटेन के लिए और अधिक प्रतिबद्ध हैं.

Next Story