Archived

...तो इस वजह से सरकारी बैंक इन ब्रांचों को करेगी बंद, वित्त मंत्रालय ने दी सलाह

Vikas Kumar
26 Dec 2017 12:55 PM IST
...तो इस वजह से सरकारी बैंक इन ब्रांचों को करेगी बंद, वित्त मंत्रालय ने दी सलाह
x
देश के दो बड़े सरकारी बंद भारतीय स्टेट बैंक (SBI) और पंजाब नेशनल बैंक (PNB) की ब्रांच को लेकर वित्त मंत्रालय जल्द नया कदम...

नई दिल्ली : देश के दो बड़े सरकारी बंद भारतीय स्टेट बैंक (SBI) और पंजाब नेशनल बैंक (PNB) की ब्रांच को लेकर वित्त मंत्रालय जल्द नया कदम उठाने जा रहा है। एक रिपोर्ट के मुताबिक सरकार ने बैंकों को पूंजी बचत प्रयासों के तहत बैंकों से घाटे में चल रही अपनी घरेलू और विदेशी शाखाओं को बंद करने के लिए कहा है।

एक रिपोर्ट्स के मुताबिक घाटे में चल रही शाखाओं को चलाने में कोई समझदारी नहीं है बल्कि इससे बैलेंसशीट पर बोझ बढ़ता है। इसलिए बैंकों को न केवल बड़ी बचत पर ध्‍यान देना चाहिए बल्कि समग्र दक्षता के लिए इस तरह की छोटी-छोटी बचत पर भी ध्‍यान केंद्रित करना चाहिए।

मंत्रालय ने इसे वित्तीय हालात सुधारने के लिए जरूरी कदम बताया है। विदेशी शाखाओं के संदर्भ में मंत्रालय ने बैंकों से एकीकरण पर विचार करने और कुछ गैर जरूरी शाखाओं को बंद करने के लिए कहा है।

मंत्रालय का कहना है कि बाहर किसी एक देश में कई भारतीय बैंकों के होने की जरूरत नहीं है। वहां पांच-छह बैंकों को मिलकर सब्सिडियरी के रूप में एकल शाखा चलाने पर विचार करना चाहिए। बैंक कुछ शाखाओं को बंद करने या बेचने पर भी विचार कर सकते हैं ताकि अधिकतम रिटर्न वाले बाजारों पर फोकस किया जा सके।

बता दें भारतीय स्टेट बैंक और पंजाब नेशनल बैंक सहित कई बैंकों ने इस तरह की पहल पर पहले ही काम करना शुरू कर दिया है। इसके तहत पीएनबी ब्रिटेन में अपनी सब्सिडियरी पीएनबी इंटरनेशनल में हिस्सेदारी बेचने की संभावना तलाश रही है।

Next Story