Archived

अब गैस सिलेंडर बुक करवाना हुआ और आसान, जानिए पूरी डिटेल्स

Vikas Kumar
22 Dec 2017 1:00 PM IST
अब गैस सिलेंडर बुक करवाना हुआ और आसान, जानिए पूरी डिटेल्स
x
आपके लिए ये एक अच्छी खबर है। अब घर का गैस सिलेंडर बुक करवाना और आसान हो गया है। अब आप घर बैठे अपना गैस सिलेंडर...

नई दिल्ली : अगर आप सोशल मीडिया पर अपना समय बिताते है तो आपके लिए ये एक अच्छी खबर है। अब घर का गैस सिलेंडर बुक करवाना और आसान हो गया है। अब आप घर बैठे सोशल मीडिया पर ही गैस सिलैंडर बुक कर सकेंगे।

दरअसल सोशल मीडिया अब एक-दूसरे से संपर्क साधने का ही साधन नहीं रह गया बल्कि इससे कई सर्विस भी प्राप्त की जा सकती हैं। जिसमें अब एक और सर्विस जुड़ गई है। जिसमें यूजर्स घर बैठे गैस सिलैंडर सोशल मीडिया के माध्यम से बुक कर सकेंगेे।

हाल ही में इंडियन ऑयल के आफिशियल फेसबुक पेज से ये जानकारी सामने आई है कि यूजर्स एक बटन के जरिए फेसबुक और ट्विटर पर गैस सिलैंडर बुक कर सकेंगे। यही नहीं फेसबुक पर 3 बुकिंग हिस्ट्री भी देखी जा सकेगी।

अगर आप फेसबुक से गैस सिलैंडर बुक करना चाहते हैं तो सबसे पहले इंडियन ऑयल कार्पोरेशन लिमिटेड का आफिशियल फेसबुक पेज खोले। इसपर टॉप राइट साइड में बुक नाऊ का आप्शन पर क्लिक करें। इसके बाद एक नया पेज खुलेगा जिसमें आप अपनी एल.पी.जी. आई.डी. दर्ज कर बुक करें। बुक होने पर आपके मोबाइल नंबर पर एक कन्फर्मेशन मैसेज आ जाएगा।

इसके अलावा आप कंपनी की वेबसाइट से भी गैस बुक कर सकते हैं। आपको बता दें कि यह सुविधा फिलहाल इंडिया ऑयल कार्पोरेशन (IOC) ने ही दी है। इसके अलावा भारत गैस ने फिलहाल अपने ग्राहकों को यह सुविधा नहीं दी है।

Next Story