
Archived
एसबीआई ने नए साल पर अपने ग्राहकों को दिया ये तोहफा ,घटाई ब्याज दरें
Alok Mishra
1 Jan 2018 5:57 PM IST

x
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (एसबीआई) ने अपने कई कस्टमर्स को राहत देते हुए बेस रेट में कटौती की है। एसबीआई ने 30 बेसिक पॉइंट्स में कटौती करते हुए इसे 8.65 प्रतिशत कर दिया है। इस वक्त एसबीआई का बेस रेट बाकी सभी बैंकों के मुकाबले सबसे कम है।
नई दिल्ली : स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (एसबीआई) ने अपने कई कस्टमर्स को राहत देते हुए बेस रेट में कटौती की है। एसबीआई ने 30 बेसिक पॉइंट्स में कटौती करते हुए इसे 8.65 प्रतिशत कर दिया है। इस वक्त एसबीआई का बेस रेट बाकी सभी बैंकों के मुकाबले सबसे कम है।
एसबीआई ने होम लोन सस्ता किया है. एसबीआई ने बेस रेट 8.95 प्रतिशत से घटाकर 8.65 प्रतिशत कर दिया है। इससे लोन सस्ता हो जाएगा 30 लाख के घर के लिए एसबीआई 8.35 प्रतिशत पर लोन देता है। 30 लाख से ज्यादा के घर पर लोन रेट होता है 8.45 प्रतिशत। लोन सस्ता होने के बाद ये रेट 8.05 या 8.10 प्रतिशत हो सकता है।
1 अप्रैल 2016 से सभी बैंक मार्जिनल कॉस्ट लेंडिंग रेट (एमसीएलआर) पर लोन दे रहे हैं तो एसबीआई के बेस रेट में कटौती का फायदा बैंक के पुराने होम लोन, ऑटो या पर्सनल लोन कस्टमर्स को होगा। वहीं नए होम लोन, ऑटो लोन, पर्सनल लोन पर भी ब्याज की दरें कम होंगी। बैंक के नए लोन रेट्स आज 1 जनवरी 2018 से लागू हो गए हैं।
भारतीय स्टेट बैंक ने बीपीएलआर में 0.30-0.30 फीसदी की कटौती की है। इससे लगभग 80 लाख ग्राहकों को फायदा होगा। देश के सबसे बड़े बैंक ने मौजूदा ग्राहकों के लिये बेस रेट 8.95 फीसदी से घटाकर 8.65 फीसदी और बीपीएलआर 13.70 फीसदी से कम कर 13.40 फीसदी कर दिया है। हालांकि बैंक ने एमसीएलआर में कोई बदलाव नहीं किया है। बैंक की एक साल के कर्ज के लिये एमसीएलआर 7.95 फीसदी है।
खुदरा और डिजिटल बैंकिंग के प्रबंध निदेशक पी के गुप्ता ने कांफ्रेन्स काल में कहा, ''हमने दिसंबर के अंतिम सप्ताह में ब्याज दर की समीक्षा की और जमा पर ब्याज दरों के आधार पर हमने आधार दर 0.30 फीसदी कम कर अब 8.65 फीसदी कर दिया है।'' करीब 80 लाख ग्राहक ब्याज दर की पुरानी व्यवस्था पर है और उन्होंने एमसीएलआर को नहीं अपनाया। इन ग्राहकों को इस कटौती का लाभ होगा।
Next Story




