

नई दिल्ली : भारतीय रेलवे कैशलेस भुगतान की खातिर लगातार नये-नये प्रयास कर रही है। इसके तहत भारतीय रेलवे आपको नए साल में एक खास तोहफा दे सकता है। रेलवे ने इसके लिए तैयारी भी शुरू कर दी है।
अगर रेलवे की ये तैयारियां सफल होती हैं, तो आपके लिए ऑनलाइन टिकट बुक करना सस्ता हो जाएगा। दरअसल भारतीय रेलवे काउंटर पर टिकट जारी करने पर होने वाले खर्च को कम करना चाहती है। इसका सीधा फायदा वह आम आदमी को देने की तैयारी कर रही है।
हालांकि भारतीय रेलवे की तरफ से यह सब तभी हो सकता है, जब बैंक उसकी बात मानेंगे। इसके लिए भारतीय रेलवे ने सभी बैंकों के प्रमुखों को एक पत्र लिखा है। जिसमें रेलवे ने ऑनलाइन टिकट बुक करने के दौरान वसूले जाने वाले एमडीआर चार्ज को खत्म करने की अपील की है।
अगर बैंकों ने रेलवे की बात मान ली तो आपको इससे निजात मिल जाएगा। 1 जनवरी से अगले 2 साल तक 2000 रुपये के लेनदेन पर आपको किसी भी तरह का एमडीआर चार्ज नहीं देना होगा। अगर बैंक ऑनलाइन ट्रांजैक्शन चार्ज को खत्म करते हैं, तो इससे रेलवे का खर्च घटेगा। जिसका सीधा फायदा आम लोगों को सस्ते टिकट के तौर पर मिलेगा।




