Archived

इस कंपनी ने पेश किया महज 899 रुपए में हवाई सफर का ऑफर, साथ में कैशबैक भी...

Vikas Kumar
8 Jan 2018 4:21 PM IST
इस कंपनी ने पेश किया महज 899 रुपए में हवाई सफर का ऑफर, साथ में कैशबैक भी...
x
नए साल के मौके पर सस्ते में हवाई सफर करने का ऑफर, कंपनी के इस ऑफर के तहत आप महज 899 रुपये में हवाई टिकट बुक करा सकते है।

नई दिल्ली : भारतीय एयरलाइन कंपनी इंडिगो ने नए साल के मौके पर सस्ते में हवाई सफर करने का ऑफर पेश किया है। कंपनी के इस ऑफर के तहत आप महज 899 रुपये में हवाई टिकट बुक करा सकते है।

आप इस ऑफर के तहत टिकट बुकिंग 8 जनवरी से 10 जनवरी के दौरान होगा। और ऑफर के तहत यात्रा एक फरवरी से 15 अप्रैल, 2018 तक सफर कर सकते है। साथ ही 10 फीसद का अतिरिक्त कैशबैक और एचडीएफसी बैंक क्रेडिट कार्ड से टिकट बुक करने पर 600 रुपये तक के इंडिगो स्पेशल सर्विस वाउचर्स की सुविधा भी मिल रही है।

कंपनी का ये ऑफर घरेलू और अंतरराष्ट्रीय दोनों रूट्स पर उपलब्ध है। इस ऑफर के तहत दिल्ली से चंडीगढ़ के लिए शुरुआती टिकट 899 रुपये, दिल्ली से जयपुर के लिए 999 रुपये में है।

मुबंई से बेंगलुरू के लिए न्यूनतम 1399 रुपये जबकि इंडिगो की टिकट मुबंई से चेन्नई केलिए 1499 रुपये में है। बैंकॉक से कोलकता के लिए 4099 रुपये और दुबई से दिल्ली के लिए 5299 रुपये में है। अधिक जानकारी के लिए कंपनी की ऑफिसियल वेबसाइट देखें।

Next Story