Archived

सिर्फ एक हजार रुपये में करें हवाई सफर, नए साल पर इस एयरलाइन ने पेश किया धमाकेदार ऑफर

Vikas Kumar
23 Dec 2017 3:32 PM IST
सिर्फ एक हजार रुपये में करें हवाई सफर, नए साल पर इस एयरलाइन ने पेश किया धमाकेदार ऑफर
x
नए साल के मौके पर इस एयरलाइन ने बंपर ऑफर पेश किया है। आप एयरलाइन के इस ऑफर के तहत सिर्फ 1001 रुपए में हवाई यात्रा कर सकते हैं...

नई दिल्ली : नए साल के मौके पर निजी क्षेत्र की विमानन कंपनी जेट एयरवेज ने बंपर ऑफर पेश किया है। आप एयरलाइन के इस ऑफर के तहत आप सिर्फ 1001 रुपए में हवाई यात्रा कर सकते हैं।

जेट एयरवेज घरेलू उड़ानों में इकनॉमी श्रेणी के आधार किराए पर 10 फीसदी की और बिजनेस श्रेणी में 15 फीसदी तक की छूट दे रही है।

जेट एयरवेज ने एक बयान जारी करते हुए कहा कि 11 दिन की इस टिकट बिक्री के लिए बुकिंग 23 दिसंबर से 2 जनवरी के बीच कराई जा सकती है। इसके लिए यात्रा अवधि 15 जनवरी 2018 से शुरु होगी।

यह छूट 44 घरेलू उड़ानों पर लागू होगी। योजना के तहत एक तरफ की उड़ान का इकनॉमी श्रेणी में आधार किराया 1,001 रुपए होगा।

...अब आप फ्री में कर सकते है हवाई सफर, इस एयरलाइन ने पेश किया खास ऑफर, जानें डिटेल्स

सिर्फ 999 रुपए में कीजिए हवाई सफर, नए साल पर इस कंपनी ने निकाला धमाकेदार ऑफर

सिर्फ 1 रुपए में हवाई सफर करने का मौका, इस कंपनी ने पेश किया धमाकेदार ऑफर

Next Story