Archived

Lamborghini ने मार्केट में उतारी नई SUV Urus

Ekta singh
5 Dec 2017 6:05 PM IST
Lamborghini ने मार्केट में उतारी नई SUV Urus
x
कार में 4.0 लीटर ट्विन टर्बो V8 इंजन दिया गया है. यह लेम्बोर्गिनी की पहली कार है जिसमें टर्बो इंजन दिया गया है.

नई दिल्ली: लेम्बोर्गिनी ने लंबे इंतजार के बाद अपनी नई एसयूवी कार Urus को पेश किया है. लेम्बोर्गिनी Urus दुनिया की सबसे तेज एसयूवी कार है, जो 650 हॉर्सपावर ट्विन-टर्बो वी 8 के स्पीड से चलेगी.

कार का इंजन 641 बीएचपी की पावर और 850 एनएम का टॉर्क जेनरेट करता है. कार में 4.0 लीटर ट्विन टर्बो V8 इंजन दिया गया है. यह लेम्बोर्गिनी की पहली कार है जिसमें टर्बो इंजन दिया गया है.



190 टॉप स्पीड प्रति घंटे के साथ आई इस सुपर कार में कार्बन सिरेमिक है जो इसकी स्पीड को बनाए रखने की जांच में मदद करता है. यह मात्र 3.6 सेकेंड में शून्य से 100 kmph की रफ्तार पकड़ लेती है. जबकी 200 kmph तक पहुंचने में इसे सिर्फ 12.8 सेकेंड लगते हैं. कार की टॉप स्पीड 305 kmph की है.

लेम्बोर्गिनी ने कहा टॉर्क्यू-वेक्टरिंग रियर डिफरेंशियल और टॉर्सन सेंटर डिफरेंशियल के साथ Urus में ऑल-व्हील ड्राइव सिस्टम है, जिससे ये रेत पर भी आसानी से चलाई जा सकती है.

कार में 21 स्पीवकर्स के साथ 3डी साउंड सि‍स्टीम दिया गया है. कार की सीटों में 12 तरह के एडजस्टरमेंट हैं, जिसमें मसाज फैसि‍लि‍टी भी मौजूद है


Next Story