Archived

बाजार में आएगा जल्द 10 रुपये का नोट,कुछ ऐसा होगा कलर

Alok Mishra
4 Jan 2018 12:55 PM IST
बाजार में आएगा जल्द 10 रुपये का नोट,कुछ ऐसा होगा कलर
x
Note that 10 rupees will come in the market, something like this

नई दिल्ली : भारतीय रिजर्व बैंक जल्द ही 10 रुपए के नए नोट जारी करने वाला है. ये नए नोट महात्मा गांधी सीरीज के ही होंगे. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, आरबीआई दस रुपए के 100 करोड़ नोट पहले ही प्रिंट कर चुका है. ये नया नोट चॉकलेट ब्राउन कलर का होगा. साथ ही, इसमें सिक्योरिटी फीचर्स को भी पहले से बेहतर बनाया गया है. आपको बता दें कि पिछले साल अगस्त महीने में आरबीआई ने 200 और 50 रुपए के नए नोट जारी किए थे. ये नोट भी महात्मा गांधी सीरिज के ही थी.

RBI को नए नोट के डिजाइन की मंजूरी पिछले हफ्ते ही सरकार से मिली है. बाजार में आने वाला नया 10 रुपये का नोट चॉकलेट ब्राउन रंग का होगा. इसमें ओडिशा के मशहूर कोणार्क सूर्य मंदिर की तस्वीर होगी. कहा जा रहा है कि इन नए नोटों में सुरक्षा फीचर्स भी पहले से बेहतर होंगे. इसमें नंबर पैनल के इनसेट में अंग्रेजी का 'L' अक्षर होगा और पीछे की तरफ छपाई का वर्ष लिखा होगा.
सरकार ने पिछले साल संसद के बजट 2017 के सत्र में बताया था आरबीआई को फील्‍ड ट्रायल की अनुमति दी जा चुकी है. देश में सरकार ने पांच जगहों पर प्लास्टिक बैंक नोट्स का फील्ड ट्रायल करने का फैसला लिया. प्लास्टिक सब्सट्रैट खरीदे जाने की मंजूरी दे दी. सरकार की ओर से जारी बयान में कहा गया था कि कॉटन सब्सट्रैट बैंक नोट्स के मुकाबले प्लास्टिक नोट्स की जीवन अवधि ज्यादा होती है.

Next Story