
बिटकॉइन के बाद अब लिटकॉइन ने मचाया बाजार में हडकम्प, एक सप्ताह में 200 प्रतिशत का उछाल

बिटकॉइन (Bitcoin) के बारे में तो आप जानते ही होंगे. पिछले करीब एक महीने से यह क्रिप्टो करेंसी हर घंटे बाजार में नए-नए रिकॉर्ड कायम कर रही है. इस डिजीटल करेंसी ने अपने निवेशकों को एक महीने के दौरान ही बड़ा रिटर्न दिया है. जिसके बाद निवेशकों में जबरदस्त उत्साह है. हालांकि बिटकॉइन के ऊंचे स्तर पर जाने के दौरान रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने भी इसमें निवेश करने वाले लोगों को चेतावनी जारी की थी. दूसरी तरफ आयकर विभाग ने बुधवार को देश में प्रमुख बिटकॉइन एक्सचेंजों में छापेमारी की.
1 Litecoin = 308.351 USD. Litecoin has increased by 2.726 USD in 30 mins. Live price: https://t.co/6sFqyrXSMS #litecoin #ltc #cryptocurrency
— Litecoin Market (@LitecoinMarket1) December 14, 2017
इस कार्रवाई की भनक लगने के बाद बिटकॉइन निवेशकों में खलबली बच गई थी. आधिकारिक सूत्रों ने बताया था कि कथित रूप से कर चोरी के मामले में यह कार्रवाई की गई. आयकर विभाग की बेंगलुरु की जांच इकाई की अगुवाई में विभाग की विभिन्न टीमों ने दिल्ली, बेंगलुरु, हैदराबाद, कोच्चि और गुरुग्राम सहित 9 एक्सचेंज परिसरों में सर्वे का काम किया. यह कार्रवाई आयकर विभाग की धारा 133ए के तहत की गई. इस बीच निवेशकों में एक और डिजीटल करेंसी लिटकॉइन (Litcoin) चर्चा का विषय बनी हुई है.
1 Litecoin = 259.214 USD. Litecoin has changed by -9.944 USD in 30 mins. Live price: https://t.co/6sFqyrXSMS #litecoin #ltc #cryptocurrency
— Litecoin Market (@LitecoinMarket1) December 15, 2017
क्या है लिटकॉइन
लिटकॉइन की शुरुआत अक्टूबर 2011 में चार्ली ली ने की थी. मीडिया रिपोटर्स में बताया जा रहा है चार्ली ली गूगल में भी काम कर चुके हैं. नवंबर 2013 में लिटकॉइन का बाजार पूंजीकरण 1 बिलियन डॉलर था, जो नवंबर 2017 में बढ़कर 4.6 बिलियन डॉलर तक पहुंच गया. इस समय एक लिटकॉइन की कीमत करीब 85 डॉलर रही. इसके बाद करीब एक महीने में लिटकॉइन की कीमत बढ़कर 300 डॉलर तक पहुंच गई. इस तरह इस क्रिप्टो करेंसी ने निवेशकों को करीब 250 फीसदी का रिटर्न मिला. इसके बाद निवेशकों का ध्यान बिटकॉइन के साथ ही लिटकॉइन पर टिक गया है.
1 Litecoin = 269.158 USD. Litecoin has changed by -8.237 USD in 30 mins. Live price: https://t.co/6sFqyrXSMS #litecoin #ltc #cryptocurrency
— Litecoin Market (@LitecoinMarket1) December 15, 2017
लिटकॉइन से जुड़ी 5 बड़ी बातें




