
...अब आप फ्री में कर सकते है हवाई सफर, इस एयरलाइन ने पेश किया खास ऑफर, जानें डिटेल्स

नई दिल्ली : नए साल या क्रिसमस के मौके पर अगर आप अपने दोस्तों या परिवार के साथ कहीं घूमने का प्लान बना रहे है तो ये आपके लिए बड़े काम की खबर है। जी हां, इस एयरलाइन ने एक खास ऑफर पेश किया है। जिसके तहत आप फ्री में हवाई सफर कर सकते हैं।
दरअसल सस्ते हवाई सफर की बयार के बीच स्पाइसजेट ने 'स्पाइसजेट फ्लाई फॉर फ्री' ऑफर पेश किया है। इस ऑफर के तहत स्पाइसजेट फ्री में हवाई सफर करने का मौका दे रही है। इस ऑफर के तहत आप अगले साल 31 मार्च, 2018 तक के टिकट बुक कर सकते हैं।
इस ऑफर के लिए आपको सबसे पहले स्पाइसजेट की आधिकारिक वेबसाइट पर टिकट बुक करना होगा। जैसे ही टिकट बुक होगा उसके बाद एक कन्फर्मेशन मेल आपके ईमेल पर आएगा। जिसमें पीएनआर और वाउचर कोड होगा।
आपको ये वाउचर उतने का ही मिलेगा, जितने का आपने टिकट खरीदा होगा। आप इस वाउचर को स्पाइस स्टाइल कंपनी का ई कॉमर्स पोर्टल spicestyle.com पर जाकर रिडीम कर सकते हैं। आपको बात दें इसके लिए आपको 31 दिसंबर से पहले टिकट बुक करना होगा। इस दौरान आप अगले साल 31 मार्च, 2018 तक के टिकट बुक कर सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए आप http://www.spicejet.com/ZeroSale.aspx पर जाकर देखें।
सिर्फ 999 रुपए में कीजिए हवाई सफर, नए साल पर इस कंपनी ने निकाला धमाकेदार ऑफर
सिर्फ 1 रुपए में हवाई सफर करने का मौका, इस कंपनी ने पेश किया धमाकेदार ऑफर




