Archived

साइकिल के कारोबारी सफर पर निकलने की तैयारी में OLA, नई योजना पैडल शुरू

Ekta singh
4 Dec 2017 10:38 AM IST
साइकिल के कारोबारी सफर पर निकलने की तैयारी में OLA, नई योजना पैडल शुरू
x
स्टूडेंट्स ओला ऐप के जरिए जिस तरह से कैब बुक करते हैं, उसी तरह से साइकिल भी किराए पर ले सकते हैं.

नई दिल्ली: ओला अब देश में साइकिल रेंटल सर्विस शुरू करने की तैयारी में हैं. ओला आईआईटी कानपुर कैंपस में 'ओला पेडल' नाम से साइकिल रेंटल सर्विस का टेस्ट कर रही है. ओला के एक एग्जिक्युटिव ने बताया, 'पूरे कैंपस में 500-600 साइकिलें उपलब्ध हैं. स्टूडेंट्स ओला ऐप के जरिए जिस तरह से कैब बुक करते हैं, उसी तरह से साइकिल भी किराए पर ले सकते हैं.

माना जा रहा है कि युवाओं के बीच साइकिल के लोकप्रिय होने की गुंजाइश है, लिहाजा आम लोगों के बीच इसे पॉप्युलर बनाने से पहले कैंपस में इस सर्विस का टेस्ट किया जाएगा.' उन्होंने कहा कि
आईआईटी कानपुर
में पेश की गई ओला की मौजूदा साइकिलों में बेहतर सिक्यॉरिटी फीचर्स नहीं हैं, लेकिन अगले लॉट में क्यूआर कोड और जीपीएस ट्रैकिंग की व्यवस्था रहने की उम्मीद है.
आईआईटी कानपुर में यूजर्स को ट्रायल रन के तहत 30 मिनट के लिए साइकिल की सवारी मुफ्त मुहैया कराई जाती है. ऊपर जिस ओला एग्जिक्युटिव का जिक्र किया गया है, उन्होंने बताया, 'इस पर काफी सब्सिडी है, लिहाजा 'ओला पेडल सर्विस' के रफ्तार पकड़ने तक यह स्टूडेंट समुदाय की जरूरत पूरी करेगा. पहले 30 मिनट की मुफ्त सवारी के बाद अगले 30 मिनट के लिए कॉस्ट फिलहाल सिर्फ 5 रुपये है.
ओला के बयान में कहा गया है, 'हमें देश के तमाम कैंपसों और शहरों में ओला पेडल में लोगों की काफी दिलचस्पी देखने को मिल रही है. हम आने वाले हफ्तों में अपने ऑफर का दायरा बढ़ाने को लेकर काम कर रहे हैं.

Next Story