
गुजरात चुनाव के बाद बढ़ सकती है आपकी मुसीबत, पेट्रोल-डीजल के दामों में होगी बढ़ोतरी

गुजरात : गुजरात चुनाव के बाद कंज्यूमर्स की मुसीबत बढ़ने वाली है। एक रिपोर्ट के अनुसार चुनाव के बाद पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़ सकते है।
गौरतलब है पेट्रोल-डीजल की कीमतें सरकार के एक्साइज ड्यूटी घटाने के बाद भी लगातार बढ़ती जा रही हैं। दिल्ली में गुरुवार को लोगों को एक लीटर पेट्रोल के लिए 69.07 रुपए और डीजल के लिए 58.33 रुपए चुकाने पड़ रहे हैं। पेट्रोल-डीजल के दामों में लगातार हो रही इस बढ़ोत्तरी के लिए कच्चे तेल की बढ़ती कीमतें जिम्मेदार हैं।
ऐसे में जल्द ही गुजरात चुनाव के बाद पेट्रोल और डीजल की कीमतें एक बार में ही 2 रुपए प्रति लीटर तक बढ़ सकती हैं। अगर ऐसा होता है तो सरकार की तरफ से इस बार राहत मिलने के आसार कम हैं। इससे पहले पेट्रोलियम मिनिस्टर धर्मेंद्र प्रधान ने बुधवार को पेट्रोल और डीजल की बढ़ती कीमतों को लेकर चिंता जरूर जताई है। हालांकि उन्होंने एक्साइज ड्यूटी घटाने के सवाल पर कुछ नहीं कहा।
आपको बता दें कि अभी मौजूदा समय में रोजाना स्तर पर पेट्रोल-डीजल के दाम घटती बढ़ती हैं। इस दौरान इनकी कीमतों में 3 से 4 पैसों की बढ़ोतरी होती है या फिर घटती है। इंटरनेशन मार्कीट और इंडियन बास्केट में क्रूड की कीमतें लगातार बढ़ने से तेल कंपनियों के मार्जिन पर दबाव दिख रहा है। ऐसे में कंपनियां कीमतें बढ़ाने का फैसला ले सकती हैं।




