Archived

जल्द ही ऑटोमोबाइल बाजार में धूम मचाएगी Qute कार

Ekta singh
4 Dec 2017 4:50 PM IST
जल्द ही ऑटोमोबाइल बाजार में धूम मचाएगी Qute कार
x
बजाज ने अपनी Qute कार को बाजार में लाने के लिए काफी मशक्कत की है.

नई दिल्ली: बजाज ऑटो की नई कार को ऑटोमोबाइल बाजार में लाने के लिए भारतीय सड़क एवं परिवहन मंत्रालय से मंजूरी मिल गई है.मंत्रालय ने बजाज Qute को व्हीकल की कैटेगरी में जगह दे दी है.

बजाज ने अपनी Qute कार को बाजार में लाने के लिए काफी मशक्कत की है. माना जा रहा है कि इस वित्त वर्ष के खत्म होने तक बाजार में यह कार दस्तक दे सकती है.

बजाज ने पांच साल पहले दिल्ली में हुए 2012 ऑटो एक्सपो में इस कार का कॉन्सेप्ट पेश किया था. उस वक्त इस कार का नाम आरई-60 था. कंपनी ने इस गाड़ी को कार न कह कर क्वॉड्रिसाइकिल (quadricycle) का नाम दिया था. जिसका नाम बाद में बदलकर क्यूट कर दिया गया.

यह कार 36 किमी प्रति लीटर का माइलेज देती है इसके साथ ही कार में ऑटोमेटिक गियरबॉक्स होने की बात भी कही गई थी. बजाज क्यूट में आपको 216.6 सीसी का पेट्रोल इंजन लगा है, जो सीएनजी और एलपीजी कैपेटिबल भी है. यह इंजन कार को 13.2 पीएस की ताकत देता. कार की अधिकतम स्पीड 70 किमी प्रति घंटे की है.

कार में आपको मोटरसाइकिल की तरह ही 5 स्पीड यूनिट वाला गियरबॉक्स मिलता है. इसके साथ ही कार की लंबाई 2,752 एमएम है. बजाज इसे तुर्की, श्रीलंका, पेरू, केन्या समेत कई देशों में एक्सपोर्ट कर रही है.

इस कार के खिलाफ विभिन्न हाईकोर्ट में जनहित याचिकाएं डाली गई थीं. तकरीबन 5 साल से मंजूरी मि‍लने के इंतजार में यह कार भारतीय सड़कों पर नहीं आ पाई. फिर सुप्रीम कोर्ट को इस मामले में दखल देनी पड़ी.


Next Story