
Archived
रेनो ने उतारी मार्केट में स्पेशल एडिसन वाली kwid , कीमत 2.66 लाख से शुरू
Alok Mishra
7 Jan 2018 12:23 PM IST

x
reno launched the kwid special edition ,starting from Rs 2.66 lakh
नई दिल्ली : रेनो इंडिया ने भारत में अपनी सबसे किफायती कार क्विड का स्पेशल एडिशन लॉन्च कर दिया है. इसकी सबसे बड़ी खासियत कार की कीमत. कंपनी ने इसे 2.66 लाख रुपए (एक्स-शोरूम, दिल्ली) के स्पेशल प्राइस पर लॉन्च किया है. स्पेशल एडिशन वाली रेनो क्विड तीन वैरिएंट 0.8 लीटर (मैनुअल), 1.0 लीटर (मैनुअल) और 1.0 लीटर (ऑटोमैटिक) में आएगी. हालांकि, 1 लीटर वाले दोनों मॉडल्स की कीमत 3.57 लाख रुपए और 3.87 लाख रुपए (एक्स-शोरूम, दिल्ली) है. आपको बता दें रेनो क्विड के साधारण वर्जन के वैरिएंट की कीमतें भी इतनी ही हैं. लेकिन, कंपनी ने स्पेशल एडिशन ने कार में 10 नए अपडेट दिए गए हैं.
स्पेशल एडिशन में नए फीचर्स दिए गए हैं. रेनो ने सबसे ज्यादा फोकस क्विड के लुक पर किया है. फ्लैग ग्राफिक्स और डुअल टोन रूफ रेल्स शामिल है. पहली बार कंपनी ने रिवर्स पार्किंग सेंसर का फीचर दिया है. डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कलस्टर, टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है. 799 सीसी में तीन सिलिंडर पेट्रोल और 999 सीसी में तीन सिलिंडर पेट्रोल इंजन दिए गए हैं.
नए एडिशन में नए कलर: 799 सीसी इंजन 53 बीएचपी की पावर और 72 एनएम का टॉर्क जेनरेट करता है, जबकि 999 सीसी इंजन 67 बीएचपी की पावर और 91 एनएम का टॉर्क जेनरेट करता है. ग्राहक इस नए एडिशन की बुकिंग रेड, व्हाइट, सिल्वर, ब्रोंज और ग्रे कलर ऑप्शन में कर पाएंगे.
इंटीरियर में भी बदलाव:
रेनो क्विड ने कार के इंटीरियर में भी कई बदलाव किए हैं. कार के अंदर भी बाहर की तरह रेड टच दिया गया है. स्टेयरिंग कवर की साइड्स और डोर्स को भीतर से लाल रंग की स्ट्रिप्स दी गई हैं. साथ ही कार के आरएक्सटी वर्जन में टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है. हालांकि, कार के इंजन और बाकी फीचर्स में ज्यादा बदलाव नहीं किए गए हैं.
तीन वैरिएंट्स में आएगी कार: क्विड 0.8L SCe की कीमत 2,66,700 है. क्विड 1.0L SCe MT की कीमत 3,57,900 है. क्विड 1.0L SCe AMT की कीमत 3,87,900 रखी गई है.
Next Story




