Archived

ग्राहक ध्यान दें, 1 जनवरी से नहीं चलेंगे इन बैंकों के चेकबुक

Vikas Kumar
28 Dec 2017 9:35 AM IST
ग्राहक ध्यान दें, 1 जनवरी से नहीं चलेंगे इन बैंकों के चेकबुक
x
अगर आप इन बैंकों के ग्राहक हैं तो ध्यान दें, 1 जनवरी से इन बैंकों के चेक बुक मान्य नहीं होंगे

नई दिल्ली : अगर आप इन बैंकों के ग्राहक हैं तो ध्यान दें, 1 जनवरी से बैंकिंग को लेकर कई बदलाव होने वाले हैं। इनमें से ही एक बदलाव है आपकी चेकबुक को लेकर। 1 जनवरी से इन बैंकों के चेक बुक मान्य नहीं होंगे।

दरअसल जिन बैंकों का विलय भारतीय स्टेट बैंक में हुआ है, उन बैंकों का चेकबुक आप 1 जनवरी से यूज नहीं कर पाएंगे। इसलिए एसबीआई ने इन बैंकों के ग्राहकों से कहा है कि वह अगले 4 दिनों के भीतर एसबीआई की नई चेकबुक ले लें।

अक्टूबर महीने में भी भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने ट्वीट कर नई चेकबुक लेने के लिए इन बैंकों के ग्राहकों को 31 दिसंबर तक का समय दिया था। फिलहाल एसबीआई ने इस डेडलाइन में कोई भी बदलाव नहीं किया है।

आपको बता दें इसी साल 5 एसोसिएट बैंकों का एसबीआई में विलय किया गया। अप्रैल, 2017 को स्टेट बैंक ऑफ बीकानेर एंड जयपुर (SBBJ), स्टेट बैंक ऑफ हैदराबाद (SBH), स्टेट बैंक ऑफ मैसूर (SBM), स्टेट बैंक ऑफ पटियाला (SBP), स्टेट बैंक ऑफ त्रावणकोर (SBT) और भारतीय महिला बैंक का एसबीआई में विलय कर दिया गया है।

इसके अलावा एसबीआई ने देशभर में अपनी 1200 से ज्यादा शाखाओं के ब्रांच कोड और IFSC कोड समेत कई चीजें बदल दी हैं। यहां तक कि इन शाखाओं का नाम भी बदल दिया गया है। भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने इस बदलाव की एक पूरी लिस्ट जारी की है, जिसमें आपको सर्कल के मुताबिक पुरानी ब्रांच और उसकी जगह नई ब्रांच की जानकारी दी गई है।इसकी जानकारी आप https://www.sbi.co.in/webfiles/uploads/files/RATIONALISED_BRANCHES_WITH_IFSC.pdf पर जान सकते हैं।

Next Story