Archived

TVS ने लॉन्च की नई Victor 2018, 72 KMPL का है माइलेज, जानें कीमत और खासियत

Vikas Kumar
9 Jan 2018 5:15 PM IST
TVS ने लॉन्च की नई Victor 2018, 72 KMPL का है माइलेज, जानें कीमत और खासियत
x
TVS ने अपनी पॉप्युलर प्रीमियर बाइक विक्टर का 2018 एडिशन मैटे सीरीज लॉन्च कर दी है। कंपनी का दावा है कि एक लीटर पेट्रोल में यह बाइक 72 किलोमीटर तक का माइलेज दे सकती है...

नई दिल्ली : टू व्हीलर निर्माता कंपनी TVS ने अपनी पॉप्युलर प्रीमियर बाइक विक्टर का 2018 एडिशन मैटे सीरीज लॉन्च कर दी है। कंपनी का नई बाइक को दो नए रंगों- मैटे ब्लू और मैटे सिल्वर में अवेलबल है।

मैटे ब्लू वेरिएंट में आपको व्हाइट ग्राफिक मिलता है, जबकि सिल्वर वेरिएंट में रेड कलर का ग्राफिक मिलता है। साथ ही कंपनी ने इस नई बाइक में कुछ नए फीचर्स भी जोड़े हैं। इस दमदार मैट पेंट सीरीज की कीमत एक्स-शोरूम, दिल्ली में 55,890 रुपये रखी है।

इसके फीचर्स की बात करें तो TVS विक्टर मैट कलर में 109cc का सिंगल-सिलिंडर, 3-वॉल्व, आइल-कूल्ड इंजन लगाया है। यह इंजन 7500 rpm पर 9 bhp पावर और 6000 rpm पर 9.4 Nm टॉर्क जनरेट करता है।

कंपनी ने इस बाइक के इंजन को 4-स्पीड गियरबॉक से लैस किया है और कंपनी का दावा है कि एक लीटर पेट्रोल में यह बाइक 72 किलोमीटर तक का माइलेज दे सकती है जो इस सेगमेंट में बाइक्स में काफी अच्छा माइलेज है।

इस नई बाइक को नए कलर के साथ ही विक्टर के मास्क पर क्रोम फिनिश दिया गया है। कंपनी का कहना है कि मैट सीरीज पिछले साल सितंबर में लॉन्च हुए प्रीमियम एडिशन से प्रेरित होकर बनाई गई है।

Next Story