
विस्तारा ने पेश किया एनिवर्सरी सेल, सिर्फ 1099 रुपए में हवाई सफर का मौका

नई दिल्ली : एयरलाइन्स कंपनी विस्तारा ने अपनी तीसरी वर्षगांठ के मौके पर यात्रियों को मात्र 1,099 रुपए में हवाई सफर करने का मौका दे रहा है। कंपनी के इस पेशकश का लाभ सीमित समय के लिए है।
विस्तारा के इस ऑफर के तहत ट्रेवल पीरियड 17 जनवरी से 18 अप्रैल 2018 के बीच दिया जाएगा। यानी की आप इसके बीच किसी भी दिन की बुकिंग कर सकते हैं। हालांकि इस ऑफर का लाभ आप सिर्फ आज (9 जनवरी 2018) तक ही उठा सकते हैं, मतलब अगर आपको उनकी लिस्ट में मौजूद किसी जगह पर घूमने जाना है तो आज ही टिकट बुक करवानी होगी।
दरअसल विस्तारा नौ जनवरी को अपनी तीसरी वर्षगांठ मनाने जा रही है। इस लिए कंपनी ने अपनी तीसरी वर्षगांठ पर 1,099 रुपये में हवाई सफर (सभी कर सहित) की पेशकश करने का एलान किया है। कंपनी के मुताबिक खाने और सीट चुनने के लिए किसी भी तरह का कोई अतरिक्त शुल्क नहीं लिया जाएगा। इसके साथ ही पेटीएम के द्वारा बुकिंग करने पर 10 प्रतिशत का कैशबैक भी मिलेगा।
इस ऑफर के तहत इकोनॉमी क्लास का शुरुआती किराया 1,099 रुपये, प्रीमियम इकोनॉमी का किराया 2,599 रुपये और बिजनेस क्लास का किराया 7,499 रुपये है। दिए जा रहे ऑफर के तहत, गोवा, बेंगलुरु, कोच्चि, मुंबई, दिल्ली, हैदराबाद, चंड़ीगढ़, अमृतसर, लखनऊ, रांची, श्रीनगर, पोर्ट ब्लेयर और चेन्नै आदि की यात्रा की जा सकती है।




