लाइफ स्टाइल

Shweta Tiwari की बेटी Palak Tiwari का Bold अवतार देखकर भड़के लोग, कहा- कुछ तो शर्म करो!

Special Coverage Desk Editor
13 Dec 2021 12:09 PM IST
Shweta Tiwari की बेटी Palak Tiwari का Bold अवतार देखकर भड़के लोग, कहा- कुछ तो शर्म करो!
x
श्वेता तिवारी की बेटी पलक तिवारी हॉटनेस का मामले में बॉलीवुड की लेटेस्ट एक्ट्रेसेस को टक्कर देती नजर आ रही हैं. पलक जल्द ही अपना बॉलीवुड डेब्यू करने वाले हैं और ऐसे में वो अपने फैशन से सभी का ध्यान आकर्षित कर रही हैं.

Palak Tiwari Hot Photos: श्वेता तिवारी की बेटी पलक तिवारी हॉटनेस का मामले में बॉलीवुड की लेटेस्ट एक्ट्रेसेस को टक्कर देती नजर आ रही हैं. पलक जल्द ही अपना बॉलीवुड डेब्यू करने वाले हैं और ऐसे में वो अपने फैशन से सभी का ध्यान आकर्षित कर रही हैं. 41 वर्षीय श्वेता तिवारी हाल ही में एक इवेंट पर अपनी बेटी पलक के साथ डांस करती नजर आईं. हालांकि हॉटनेस के मामले में पलक अपनी मॉम से भी आगे निकलती नजर आ रही हैं.

पलक हाल ही में हार्डी संधू के सॉन्ग 'बिजली बिजली' में नजर आईं. इस गाने की सक्सेस अप्रती में पलक अपनी मां श्वेता के साथ नजर आईं. हालांकि यहां पलक का आउटफिट इंटरनेट पर फैंस के बीच चर्चा का विषय बन गया.श्वेता यहां वाइट टॉप और ब्लैक जैकेट में नजर आईं वहीं पलक ने ब्लैक कलर की कटआउट ड्रेस में दिखाई दी.

पलक का ये स्टाइल देखकर लोगों ने उन्हें जमकर ट्रोल करना शुरू कर दिया है. लोगों ने कहा कि उन्हें अपने कपड़े की तरफ ध्यान देना चाहिए. एक यूजर ने लिखा, "कुछ तो शर्म करो." वहीं दूसरे यूजर ने लिखा,"घटिया ड्रेस."

पलक के इस बोल्ड कॉस्ट्यूम को देखकर हर कोई दंग रह गया. अपने खूबसूरत और आकर्षक अंदाज के चलते वो यहां सेंटर ऑफ अट्रैक्शन बन गई. पलक जल्द ही फिल्म 'रोसी:द चैप्टर' से बॉलीवुड डेब्यू करने वाली हैं. 14 जनवरी 2022 को उनकी ये फिल्म रिलीज की जाएगी. ये फिल्म गुरुग्राम की एक असली घटना से प्रेरित है जिसमें पलक लीड रोल में नजर आएंगी.

Next Story