Archived

यूपी सरकार में सरकारी नौकरी की भरमार, 5974 सरकारी नौकरियां

Special News Coverage
8 Feb 2016 10:38 AM GMT
jobs-of-personal-assistant-in-high-court-560bb29f7a9b5_exlst
लखनऊ

कंप्टीशन की तैयारी करने वाले युवाआें के लिए यह खबर काफी राहत देने वाली है क्योंकि उनके लिए आ गर्इ हैं। 5974 सरकारी नौकरियां। हां तो आप तैयार हो जाइए यह आपके के लिए अच्छा मौका है। उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (यूपीएसएसएससी) अपने गठन के बाद से अब तक की सबसे बड़ी भर्ती शुरू करने जा रहा है।

समूह (ग) के लिपिक के 5974 पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन 10 फरवरी से शुरू करने की तैयारी है। कनिष्ठ सहायक की पिछली भर्ती में कंप्यूटर टाइपिंग में सफल न होने की वजह से काफी पद खाली रह गए थे। कनिष्ठ सहायक के 5274, आशुलिपिक के 671 व वैयक्तिक सहायक के 12 पदों पर भर्ती होगी।


5000 से अधिक पदों पर भर्ती


आयोग ने अपने गठन के बाद चकबंदी लेखपाल, कनिष्ठ सहायक, परिचालक, बोरिंट टेक्नीशियन, ग्राम पंचायत अधिकारी और ग्राम विकास अधिकारी जैसे पदों के लिए भर्ती की कार्यवाही शुरू कराई। इसमें सबसे ज्यादा पद कनिष्ठ लिपिक के ही थे। इसके बाद 5000 से अधिक पदों की यह पहली भर्ती है।

यहां करें आवेदन

यहां इस वेबसाइट पर आवेदन कर सकते हैं http://upsssc.gov.in

पदों की स्थिति

-कनिष्ठ सहायक- कुल पद- 5274, अनारक्षित 3242, अनुसूचित जाति- 970, अनुसूचित जनजाति – 135, अन्य पिछड़ा वर्ग – 927ए ग्रेड पे.2000.

आशुलिपिक. पदों की स्थिति – कुल पद – 671, अनारक्षित – 453, अनुसूचित जाति – 76, अनुसूचित जनजाति – 18, अन्य पिछड़ा वर्ग – 124, ग्रेड पे.2800.

वैयक्तिक सहायक- कुल पद – 12, अनारक्षित – 07, अनुसूचित जाति – 02, अन्य पिछड़ा वर्ग – 03, ग्रेड पे – 4200.

योग्यता


कनिष्ठ सहायक के लिए योग्यता

इंटरमीडिएट
हिंदी व अंग्रेजी टंकण में क्रमशः 25 शब्द व 30 शब्द प्रति मिनट की रफ्तार।
डोयक सोसाइटी का सीसीसी पाठ्यक्रम उत्तीर्ण हो।

आशुलिपिक व वैयक्तिक सहायक के लिए योग्यता

इंटरमीडिएट
हिंदी आशुलेखन व हिंदी टंकण में क्रमशः 80 शब्द व 25 शब्द प्रति मिनट की रफ्तार।
डोयक सोसाइटी का सीसीसी पाठ्यक्रम उत्तीर्ण हो।

ऑनलाइन आवेदन - 10 फरवरी से

ई.चालान जमा करने का मौका – 02 मार्च तक।
आवेदन सब्मिट करने की अंतिम तिथि – 04 मार्च।
Next Story