राष्ट्रीय

सुप्रीम कोर्ट ने राहुल गांधी को जारी किया नोटिस, जानें- पूरा मामला

Special Coverage News
15 April 2019 7:18 AM GMT
सुप्रीम कोर्ट ने राहुल गांधी को जारी किया नोटिस, जानें- पूरा मामला
x
File photo of Rahul Gandhi
राफेल मामले में प्रधानमंत्री मोदी पर टिप्पणी के मामले में सुप्रीम कोर्ट ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी से जवाब मांगा है
नई दिल्ली : राफेल मामले में प्रधानमंत्री मोदी पर टिप्पणी के मामले में सुप्रीम कोर्ट ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी से जवाब मांगा है। सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि हम ये साफ करना चाहते हैं कि उत्तरदाता ने जो कुछ सुप्रीम कोर्ट के हवाले से कहा है वो गलत है। कोर्ट ने ऐसी कोई टिप्पणी नहीं की है। हम केवल दस्तावेज की एडमिसिबल्टिी पर फैसला करते हैं। सुप्रीम कोर्ट ने इस मामले में राहुल गांधी से 22 अप्रैल तक जवाब देने को कहा है। गौरतलब है कि सुप्रीम कोर्ट ने रफाल मामले में बीजेपी सासंद मीनाक्षी लेखी की याचिका पर सुनवाई की। मीनाक्षी लेखी ने राहुल गांधी के खिलाफ पीएम मोदी पर टिप्पणी पर अवमानना की याचिका दाखिल की है।

राफेल की पुनर्विचार याचिका पर फैसले के बाद राहुल गांधी ने कहा था कि कोर्ट ने भी माना है कि चौकीदार चोर है। राहुल गांधी के इस बयान के खिलाफ बीजेपी नेता मीनाक्षी लेखी की ओर से और वरिष्ठ वकील मुकुल रोहतगी ने शुक्रवार को सुप्रीम कोर्ट में याचिक दायर कर कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष ने कथित रूप से टिप्पणी की, 'अब सुप्रीम कोर्ट ने भी कह दिया कि चौकीदार चोर है।' चीफ जस्टिस रंजन गोगोई की अध्यक्षता वाली पीठ आज इस याचिका पर सुनवाई करेगी। नई दिल्ली संसदीय क्षेत्र से सांसद मीनाक्षी लेखी ने अपनी याचिका में आरोप लगाया है कि राहुल गांधी ने अपनी व्यक्तिगत टिप्पणियों को शीर्ष अदालत के मुंह में डाला है और इस तरह उन्होंने गलत धारणा पैदा करने का प्रयास किया है।

आपको बता दें कि राहुल गांधी ने अमेठी संसदीय सीट पर अपना नामांकन पत्र दाखिल करने के बाद बातचीत के दौरान बयान दिया। कांग्रेस अध्यक्ष ने प्रधानमंत्री के हाल ही में दिये गये इंटरव्यू का भी जिक्र किया, जिसमें मोदी ने कहा था कि सुप्रीम कोर्ट ने राफेल सौदे में उनकी सरकार को क्लीन चिट दी है। राहुल गांधी ने अमेठी सीट के लिये नामांकन पत्र दाखिल करने के बाद कहा था कि 'अब सुप्रीम कोर्ट ने भी स्पष्ट कर दिया है कि चौकीदार जी ने चोरी की है।' उन्होंने दावा किया कि शीर्ष अदालत ने 'स्वीकार किया है कि राफेल में कुछ भ्रष्टाचार है।'

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा था कि 'मैं खुश हूं और मैं महीनों से यह कह रहा हूं कि हिन्दुस्तान के प्रधानमंत्री ने एयरफोर्स का पैसा अनिल अंबानी को दे दिया है और सुप्रीम कोर्ट ने इसे स्वीकार कर लिया है. सुप्रीम कोर्ट इसकी जांच करने जा रहा है।' कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा था कि 'मैं सुप्रीम कोर्ट का धन्यवाद करना चाहता हूं। यह बहुत ही खुशी का दिन है। सुप्रीम कोर्ट ने न्याय के बारे में बात की है। न्याय की जीत हुई है।'

Tags
Special Coverage News

Special Coverage News

    Next Story