लाइफ स्टाइल

रणवीर सिंह ने कटवाई दाढ़ी और मूंछ, Instagram पर शेयर किया Live वीडियो

Special Coverage News
13 July 2017 11:28 AM IST
रणवीर सिंह ने कटवाई दाढ़ी और मूंछ, Instagram पर शेयर किया Live वीडियो
x
Photo : Instagram
बता दें उन्होंने यह लुक 'संजय लीला भंसाली' की आने वाली फिल्म 'पद्मावती' में अलाउद्दीन खिलजी के लिए अपनाया था।
मुंबई : पिछले काफी समय से रणवीर सिंह अपनी घनी मूंछों और दाढ़ी वाले लुक में नजर आ रहे थे। रणवीर सिंह ने एक बार फिर अपनी तरह की हरकत की है। उन्होंने अपनी दाढ़ी कटवा डाली है।, लेकिन इंडस्ट्री के बाजीराव से क्या उम्मीद की जा सकती है कि वो नॉर्मल तरीके से अपनी दाढ़ी साफ करवाएंगे।

तो बस इस बार भी रणवीर ने कुछ अलग किया है। उन्होंने अपनी दाढ़ी कटवा दी है और वह भी लाइव। इसका वीडियो उन्होंने इंस्टाग्राम पर भी पोस्ट किया है। बता दें कि रणवीर सिंह पिछले कुछ समय से ए-ग्रेड दाढ़ी में नजर आ रहे थे। उन्होंने नवंबर में 'नो शेव नवंबर' यानी इस महीने बस दाढ़ी बढ़ानी की कसम उठाई थी।

A post shared by Ranveer Singh (@ranveersingh) on


इससे पहले उन्होंने मूंछ और दाढ़ी के बाल की पिक्चर पोस्ट की थी और फिर अपने दोनों लुक भी शेयर किए।

A post shared by Ranveer Singh (@ranveersingh) on

बता दें उन्होंने यह लुक 'संजय लीला भंसाली' की आने वाली फिल्म 'पद्मावती' में अलाउद्दीन खिलजी के लिए अपनाया था। लेकिन अब उम्रदराज 'खिलजी' के किरदार की शूटिंग पूरी हो चुकी है। इसलिए नौजवान 'खिलजी' के किरदार के लिए रणवीर को अपनी मूंछें मुंडवानी पड़ीं।

A post shared by Ranveer Singh (@ranveersingh) on


Next Story