Archived

दिल्ली: मंत्रियों के विभाग में फिर फेरबदल, सिसोदिया से छीना विभाग

Special Coverage News
22 July 2016 11:48 AM IST
दिल्ली: मंत्रियों के विभाग में फिर फेरबदल, सिसोदिया से छीना विभाग
x
नई दिल्ली: आप सरकार ने एक बार फिर मंत्रियों के विभागों में फेरबदल किया है। इस बार महत्वपूर्ण विभागों का कामकाज देख रहे सत्येंद्र जैन को शहरी विकास विभाग का मंत्री बनाया गया है। पहले यह विभाग डिप्युटी सीएम मनीष सिसोदिया के पास था।

सूत्र बता रहे हैं कि मनीष सिसोदिया को निर्णय ज्यादा लेना है इसलिए पार्टी सिद्धांतों पर रहते हुए निर्णय ले इसके लिए समय ज्यादा देना होगा। कहा जा रहा है कि पॉलिसी डिसीजन में अब सिसोदिया ज्यादा ध्यान देंगे। इसलिए उनके मंत्रालयों का बोझ कम किया जा रहा है।

मनीष सिसौदिया के बाद सत्येंद्र जैन सबसे ताकतवर और विश्वसनीय मंत्री के रूप में उभरे हैं और यह विभाग देकर इस बात को और पुख्ता कर दिया गया है। इससे पहले भी गोपाल राय से ट्रांस्पोर्ट डिपार्टमेंट लेकर इन्हें ही दिया गया है। अब जैन और मनीष के पास 9-9 विभाग आ गए हैं।

बता दें कि कुछ राज्यों में चुनाव आने वाले हैं इसलिए भी मनीष सिसोदिया और सत्येंद्र जैन सरकार के काम ज्यादा दें सकें केजरीवाल आने वाले दिनों में पंजाब और गोवा के चुनावों में व्यस्त रहेंगे।
Next Story