राष्ट्रीय

घोषणा पत्र : कांग्रेस का बीजेपी के संकल्प पत्र पर निशाना, बताया झूठ का गुब्बारा

Special Coverage News
8 April 2019 10:38 AM GMT
घोषणा पत्र : कांग्रेस का बीजेपी के संकल्प पत्र पर निशाना, बताया झूठ का गुब्बारा
x
अहमद पटेल ने कहा कि अब यह ''झूठ बनाम न्याय'' का चुनाव है।
नई दिल्ली : कांग्रेस ने सोमवार को जारी हुए बीजेपी के 'संकल्प पत्र' को ''झूठ का गुब्बारा'' करार देते हुए दावा किया है कि अब इनके हथकंडे चलने वाले नहीं हैं क्योंकि देश की जनता इन्हें पहचान चुकी है। पार्टी के वरिष्ठ नेता अहमद पटेल ने कहा कि अब यह ''झूठ बनाम न्याय'' का चुनाव है।

पटेल ने संवाददाताओं से कहा, ''कांग्रेस के घोषणा पत्र में जनता है और भाजपा के घोषणापत्र में 'मैं ही में हूँ' है। उनका घोषणा पत्र झूठ का गुब्बारा है। झूठ बनाम न्याय है।'' उन्होंने कहा, ''इनको माफीनामा जारी करना चाहिए था क्योंकि इन्होंने पांच साल में कोई काम नहीं किया। ये जो वादा करते हैं उसे कभी नहीं निभाते। देश की जनता इनको अच्छी तरह पहचान गयी है। असल में इनको अपने काम का हिसाब देना चाहिए।''

पार्टी के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने दावा किया, ''मोदी जी का मूल मंत्र 'झांसे से फांसो' है। इन जनता पर भरोसा कैसे करे? यह घोषणा पत्र नहीं 'झांसा पत्र' है।'' उन्होंने तंज कसते हुए कहा, ''इस बार फिर झांसा पत्र तैयार, हो जाओ जाने के लिए तैयार, झोला उठा के चलने हो को जाओ तैयार।''

दरअसल, लोकसभा चुनाव के लिए भाजपा ने सोमवार को 'संकल्प पत्र' के नाम से अपना घोषणापत्र जारी किया। इसमें भाजपा ने राष्ट्रीय सुरक्षा पर जोर देने के साथ आतंकवाद के खिलाफ ''जीरो टॉलरेन्स'' की प्रतिबद्धता दोहराई है। इसके साथ ही 60 साल की उम्र के बाद किसानों और छोटे दुकानदारों को पेंशन देने सहित कई एलान किए हैं।

Tags
Special Coverage News

Special Coverage News

    Next Story