PM मोदी ने शेयर किया एक और वीडियो, बताई ख़ास बात

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज यानी मंगलवार को एक और वीडियो शेयर किया. इस वीडियो में पीएम मोदी ने भद्रासन के बारे में बताया. उन्होंने अपने ट्विटर पर लिखा, 'भद्रासन शरीर को दृढ़ रखता है और मस्तिष्क को स्थिर करता है. आइए जानते हैं इस आसन के और कितने सारे फायदे हैं.'
भद्रासन शरीर को दृढ़ रखता है और मस्तिष्क को स्थिर करता है। आइए जानते हैं इस आसन के और कितने सारे फायदे हैं। #YogaDay2019 pic.twitter.com/I9vjtQcgqu
— Narendra Modi (@narendramodi) June 11, 2019
Next Story