राष्ट्रीय

बिहार में पीएम मोदी की आखिरी चुनावी रैली

Sujeet Kumar Gupta
15 May 2019 8:14 AM GMT
बिहार में पीएम मोदी की आखिरी चुनावी रैली
x
6 चरणों की वोटिंग के बाद देश स्पष्ट रूप से कह रहा है 'फिर एक बार मोदी सरकार

बिहार। पीएम मोदी ने पालीगंज, बिहार में आज जनसभा को संबोधित किया बिहार के आपसभी के प्यार से मैं अभिभूत हूं। एनडीए के प्रति आपका यही प्यार और समर्थन मुझे दिन रात आपकी सेवा करने के लिए प्रेरित करता है। 6 चरणों की वोटिंग के बाद देश स्पष्ट रूप से कह रहा है 'फिर एक बार मोदी सरकार जितने भी ये महामिलावटी हैं, ये घोर नकारात्मकता के साथ चुनाव लड़ रहे हैं। इनके पास दो ही मुद्दे हैं- मोदी की छवि को खराब करो और मोदी को हटाओ। लेकिन इन महामिलावटी लोगों को ऐहसास नहीं है कि मोदी आज यहां पर 130 करोड़ भारतीयों के आशीर्वाद से है।

कांग्रेस का नामदार परिवार हो या फिर यहां बिहार का भ्रष्ट परिवार, इनकी संपत्ति आज सैकड़ों-हजारों करोड़ों रुपये में है। आखिर ये पैसे कहां से आए? अगर गरीब की जरा सी भी परवाह होती, अगर देश की जरा सी भी परवाह होती, तो भ्रष्टाचार करने से पहले इनके हाथ कांपते: पीएम

बिहार ने जिन पर दशकों तक भरोसा किया। उनको ये क्या दिया। ये लोग जाति के नाम पर राजनीति किये पार्टी चलाने के लिए इनको कोई योग्य व्यक्ति नही मिला। सब कुछ परिवार में ही है क्या एतनी बड़ी पार्टी में किसी के पास योग्यता नही हैं। जिस जाति समाज ने इनके परिवार को अरबो खरबो का मालिक बनाया। गाड़ी बंगला पद प्रतिष्ठा सब कुछ दिया, ये उनको हि धोखा दिया, अपनी जाति के दूसरे लोगों पर दबदबा बनाए रखने के लिए, जाति में जो अच्छे होनहार नौजवान थे, उन्हें भी दबंगई के रास्ते पर चढ़ा दिया। नौजवानों को जाति के नाम पर भ्रमित करके, उनके कंधे पर बंदूक रखकर, इन्होंने अपने ही समाज और जाति को बंधक बना लिया: पीएम मोदी

बिहार के गांव-गांव की उम्मीदों को, सपनों को नई ऊँचाई देने के लिए, गरीब से गरीब तक टेक्नोलॉजी को हम कैसे पहुंचा रहे हैं, इसका उदाहरण है डिजिटल इंडिया अभियान। भाजपा-एनडीए सरकार की नीतियों के कारण आज दुनिया में सबसे सस्ता इंटरनेट भारत में है: पीएम मोदी

हमने 2022 तक किसान की आय दोगुनी करने का संकल्प लिया है, अन्नदाता को सौर ऊर्जा दाता बनाने का काम हाथ में लिया है। इसके लिए बीज से बाजार तक नई व्यवस्थाएं खड़ी की जा रही हैं: पीएम मोदी

महामिलावटी लोगों ने अपने स्वार्थ के लिए देश की सुरक्षा को भी ताक पर रख दिया था। 2014 से पहले आतंकी देश में हमले करते रहे, लेकिन ये लोग सिर्फ बयान देते रहे। आपके इस चौकीदार ने पाकिस्तान से आतंकियों से मिल रहे घाव को सहने से इनकार कर दिया: पीएम मोदी

सक्षम सुरक्षित और नये भारत के लिए आप का सहयोग जरुरी है। आप को पुरी शक्ति से एनडीए को मतदान करना है। आप का हर वोट मोदी के खाते में आयेगा।

Tags
Sujeet Kumar Gupta

Sujeet Kumar Gupta

    Next Story