राष्ट्रीय

डी के शिवकुमार की गिरफ्तारी पर राहुल गांधी ने मोदी सरकार साधा निशाना

Sujeet Kumar Gupta
4 Sep 2019 1:33 PM GMT
डी के शिवकुमार की गिरफ्तारी पर राहुल गांधी ने मोदी सरकार साधा निशाना
x

कर्नाटक के पूर्व मंत्री डी के शिवकुमार की प्रवर्तन निदेशालय द्वारा गिरफ्तारी को लेकर कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने बुधवार को नरेंद्र मोदी सरकार पर निशाना साधा और आरोप लगाया कि सरकार जांच एजेंसियों और सत्तापक्ष के साथ मिले हुए मीडिया का इस्तेमाल करके विपक्ष के लोगों को चुनिंदा ढंग से निशाना बना रही है। गिरफ्तार करने के बाद पार्टी ने बुधवार को कर्नाटक के कई हिस्सों में प्रदर्शन किया। वहीं, राज्य के गृह मंत्री बासवराज बोम्मई ने ''शांति'' का आह्वान किया है।

गांधी ने ट्वीट कर कहा, ''डी के शिवकुमार की गिरफ्तारी ईडी/सीबीआई एवं सत्तापक्ष के प्रभाव वाले मीडिया का इस्तेमाल करके सरकार की ओर से जा रही प्रतिशोध की राजनीति का एक और उदाहरण है।'' गौरतलब है कि धनशोधन के आरोप में मंगलवार की रात शिवकुमार को गिरफ्तार किया गया।

कर्नाटक में कांग्रेस के संकटमोचक माने जाने वाले शिवकुमार को धन शोधन के एक मामले में मंगलवार को नयी दिल्ली में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने धन शोधन निरोधक कानून के प्रावधानों के तहत गिरफ्तार किया।

Tags
Sujeet Kumar Gupta

Sujeet Kumar Gupta

    Next Story