Begin typing your search...

दर्दनाक हादसाः तीन बाइक सवारों की मौके पर मौत

  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • Print
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • Print
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • Print
  • koo
Accident1
ललितपुर प्रशान्त तिवारी
महरौनी ललितपुर राजमार्ग पर ग्राम सिलावन के समीप सडक हादसा। तीन बाईक सवारो की मोके पर मौत। तीनों मृतक ललितपुर के बताये जा रहे हैं।
Accident
जो रैड कलर की पल्सर पर सवार होकर महरौनी की ओर आ रहे थे। ग्राम सिलावन के समीप ही पहुँचे थे कि एक मिनी ट्रक की चपेट में आ गये और मौके पर ही तीनो बाईकसवारों की दर्दनाक मौत हो गयी। मृतकों के जेब से निकली सामग्री के आधार पर उनकी शिनाख्त करने की कोशिश की जा रही है।
एक मृतक के जेब से जो आधारकार्ड निकला है वह मोनू जैन पुत्र राजेन्द्र जैन निवासी नवीन गल्ला मंडी के पास होन्डा ऐजेंसी के पीछे ललितपुर अंकित हैं।
Accident2
दूसरे का नाम जगदीश कुशवाहा निवासी मोहल्ला चोबेयाना ललितपुर बताया गया। साथ ही मोबाइल से मृतक के पिता को फोन कर दिया गया है। तीनों शव इस समय सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र महरौनी में रख दिए गये।
Special News Coverage
Next Story