
- Home
- /
- Top Stories
- /
- एसी को रिमोट से बंद...
एसी को रिमोट से बंद करने के बाद भी अगर बढ़ता है आपका बिल तो जानिए यह है वजह

AC Electric Consuming: एयर कंडीशनर का इस्तेमाल करने वाले लोग ज्यादातर इस बारे में नहीं जानते हैं लेकिन आज हम आपको ऐसी जानकारी बताने जा रहे हैं जिसके बाद आप अपना बिजली का बिल कम कर सकते हैं.यह जानकारी पाने के बाद आपके भी होश उड़ जाएंगे और आपको भी पता चल जाएगा कि आखिरकार आपका बिल इतना ज्यादा क्यों आता है?
Electric Bill: आजकल हर घर में एयर कंडीशनर का इस्तेमाल काफी आम बात हो गई है.लोग गर्मी से बचने के लिए एयर कंडीशनर का इस्तेमाल करते हैं. लोग कई घंटों तक एयर कंडीशनर का इस्तेमाल करते हैं. आपका एयर कंडीशनर अच्छी कंपनी का नहीं है तो इसकी वजह से आपके घर का बिजली का बिल भी काफी ज्यादा आ सकता है. हालांकि आप एक बात और नहीं जानते हैं कि एयर कंडीशनर को ऑफ करने के बावजूद यह इलेक्ट्रिसिटी कंज्यूम करता रहता है और आपको पता नहीं चलता है फिर आप का बिजली का बिल भी बढ़ता रहता है. ऐसे में आपको काफी समस्या होती है क्योंकि आपको लगता है कि AC बंद है जबकि असल में ऐसा नहीं होता है.
जानिए क्यों ऐसी बंद करने के बाद भी होती रहती है बिजली की खपत
अगर आपको लग रहा है कि एयर कंडीशनर के ऑफ होने के बाद भी यह लगातार चलता रहता है तो ऐसा क्यों है.इस बारे में आज हम आपको बताने जा रहे हैं. दरअसल कई बार ऐसी ऑन ऑफ करने वाला रिले स्विच पूरी तरह से काम करना बंद कर देता है. ऐसे में जब आप रिमोट कंट्रोल से इसे बंद करते हैं तो आपको लगता है कि एयर कंडीशनर ऑफ हो गया है लेकिन असल में ऐसा नहीं होता है.
आउटर यूनिट से होती है बिजली की खपत
स्प्लिट एयर कंडीशनर में एक आउटर यूनिट होता है जो घर के बाहर लगाया जाता है. जब आप एयर कंडीशनर को रिमोट से ऑफ करते हैं तो एयर कंडीशनर की एलईडी लाइट ऑफ हो जाती है और आपको लगता है कि ये बंद हो चुका है.यहीं पर आपसे गलती होती है.दरअसल एयर कंडीशनर ऑफ होने के बाद भी इसमें लगातार बिजली जाती रहती है.एयर कंडीशनर के पीसीबी बोर्ड का रिले स्विच खराब हो जाने के बाद आउटर यूनिट ऑन रहता है जिसकी वजह से ये लगातार बिजली की खपत करता रहता है.




