बाराबंकी

बाराबंकी पुलिस ने ठगी करने वाले तीन आरोपी किये गिरफ्तार, एक मामले में दो पत्रकार और दूसरे में महिला भेजी जेल

Special Coverage News
2 Sep 2019 2:00 AM GMT
बाराबंकी पुलिस ने ठगी करने वाले तीन आरोपी किये गिरफ्तार, एक मामले में दो पत्रकार और दूसरे में महिला भेजी जेल
x

बाराबंकी पुलिस अधीक्षक आकाश तोमर का अपराधियों के खिलाफ लगातार मुहिम जारी है. खासकर एसपी की निगाह उन अपराधियों पर जरुर है जो मुकद्दमें में वांछित है और उनकी गिरफ्तारी नहीं हुई है. चूँकि यही अपराधी अगर जेल में होंगे तो नये अपराध को जन्म नहीं मिलेगा.

इसी के तहत थाना असन्द्रा पुलिस ने दो फर्जी पत्रकार गिरफ्तार किये जो बीती २८ जुलाई को पठकन पुरवा बॉजार में बोलरो गाडी यूपी 32 जे के 6441 से क्लीनिक पर आकर पत्रकारिता सम्बन्धी फर्जी आईकार्ड दिखाकर भयभीत करते हुए पैसो की माँग करना तथा पैसा न देने पर क्लीनिक सीज कराने की धमकी देना और चौराहे पर रखे अन्य दुकानदारों के सामान को उठाकर अपने वाहन में रखकर ले गये. इसकी रिपोर्ट थाने में दर्ज थी.

जिस पर पुलिस ने अभियुक्तगण प्रवीन पाण्डेय उर्फ बब्बन पुत्र पृथ्वीराज निवासी ओमनगर नई वस्ती बंकी थाना कोतवाली नगर और मोहित वर्मा पुत्र अनन्त वर्मा निवासी खिजिर पुर थाना जहांगीराबाद जनपद बाराबंकी को समय करीब 12.55 बजे देवीगंज चौराहा थाना असन्द्रा से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.

वहीँ दूसरे मामले में थाना असन्द्रा पुलिस द्वारा 22.जुलाई .2019 को पंजीकृत केस से सम्बन्धित अभियुक्ता पूनम पुत्री रामकुमार निवासी ग्राम व थाना असन्द्रा जनपद बाराबंकी को समय करीब दो बजे नई सडक थाना असन्द्रा से गिरफ्तार किया. उपरोक्त मुकदमें में 2 अभियुक्तों को पूर्व में गिरफ्तार किया जा चुका है.


Tags
Special Coverage News

Special Coverage News

    Next Story