बाराबंकी

और अंको की भूख से रो पड़ीं प्रतिभाएं

Special Coverage News
28 April 2019 4:15 AM GMT
और अंको की भूख से रो पड़ीं प्रतिभाएं
x

बाराबंकी

कामयाबी के जश्न में इन चेहरों पर उदासी थी। आंखों से आंसू गिर रहे थे। कड़ी धूप में उनकी तबियत न बिगड़ जाए इसलिए पिता और अध्यापक लगातार इन्हें दिलासा दे रहे थे।

जी हां हाईस्कूल और इंटर की मेरिट आई तो कालेज में भारी भीड़ थी। मीडिया पर्सन का मेला,शिक्षकों की भीड़ में एक कोना ऐसा भी था जहां तमाम छात्राएं मायूस खड़ी थीं। इनसे बस इतना पूछा ही था कि क्या हुआ इनके आंसू निकल पड़े।

इनको शिकायत थी हमने बहुत मेहनत की मगर नम्बर कम आये हालांकि ये सभी फर्स्ट क्लास थीं। आराध्या को 70%, ऐश्वर्या टंडन को 78% और दीपशिखा को 88 प्रतिशत अंक मिले।

ये इतने से संतुष्ट नहीं थीं। जार-जार रो रहीं इन छात्राओं को उनके अभिभावक और अध्यापकों ने इन्हें किसी तरह तसल्ली देकर शांत कराया। साईं इंटर कालेज के प्रबंधक सुरेन्द्र वर्मा ने सभी को सांत्वना दी और कामयाब छात्रो को बधाई दी।

Tags
Special Coverage News

Special Coverage News

    Next Story