बाराबंकी

यूपी में आवारा पशुओं से परेशान किसान, रात के अंधेरे में टार्च के सहारे रखवाली करता किसान

Special Coverage News
14 Aug 2019 5:41 AM GMT
यूपी में आवारा पशुओं से परेशान किसान, रात के अंधेरे में टार्च के सहारे रखवाली करता किसान
x

किसानों की समस्या को जानने के लिया जब रिपोर्टर बाराबंकी के ब्लाक दरियाबद के पतुलकी गांव में पहुचे. तब गांव में जा के देखा कि रात को किसान लाठी और टार्च लेकर अपने खेत में फसल की रखवाली काम कर रहे है. जहाँ आवारा जानवरो के झुंड उनकी फसलों को नष्ट कर रहे थे. उत्तर प्रदेश के बाराबंकी में नहीं पूरे प्रदेश में इस तरह की समस्या बनी हुई है.

आवारा पशुओं से परेशान किसान उसकी शिकायत रामसनेही घाट उपजिलाधिकारी से की लेकिन किसी प्रकार की कोई सहायता नही मिल पाई. जहाँ एक तरफ उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आवारा पशुओं को लेकर गौशाला का निमार्ण कर रहे है और सक्षम अधिकारियों को आवारा पशुओं को पकड़ में उसमे भेजने का आदेश भी दे रखा है.

लेकिन ग्रामीण क्षेत्रों में इसकी हकीकत तब पता चला जब रात के अंधेरे में एक गांव में पहुंचकर जायजा लिया तब असलियत सामने आई और वहा 1 दर्जन से ज्यादा किसान अपने खेते की रखवाली करता दिखा. एक हाथ मे टार्च है दूसरे हाथ मे लाठी है और टकटकी लगये अपने खेते की ओर नजरे गड़ाये देख रहे है. कि कहीं आवारा जानवरों का खेता पर हमला न हो जाय .

बता दें कि उत्तर प्रदेश में अब आवारा जानवरों की संख्या बढती देख सीएम योगी आदित्यनाथ ने गौशाला का निर्माण करने का सभी जिलाधिकारियों को निर्देश दे रखा है. लेकिन इं अधिकारीयों ने फिलहाल आगे की कार्यवाही में शिथिलता बरत रखी है. हालांकि कहीं जगह तो कहीं अधिकारीयों की ढिलाई किसान की फसल पर बहुत भारी पड़ रही है.

Tags
Special Coverage News

Special Coverage News

    Next Story