जालौन

यूपी के बुन्देलखण्ड से आई एक बड़ी खबर, दो बीघा जमीन में पैदा हुई 35 लाख का केसर

Shiv Kumar Mishra
6 May 2020 1:57 PM GMT
यूपी के बुन्देलखण्ड से आई एक बड़ी खबर, दो बीघा जमीन में पैदा हुई 35 लाख का केसर
x

बुन्देलखण्ड की सूखी धरती में कश्मीर की खुश्बू पैदा की गई जिसके अनुसार किसान ने दो बीघा जमीन में 35 लाख का केसर पैदा किया. इतनी बड़ी कीमत की फसल उगाकर बुन्देलखण्ड का नाम रोशन किया है.

आपको बताना चाहता हूँ की जिला जालौन जो कि वर्तमान में बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्रदेव सिंह का ग्रह जनपद भी है. इसी जिले के तहसील माधौगढ़ ग्राम सिरसा दोहड़ी के किसान रविकुमार व रामबली सिंह जी ने अपने दो बीघा जमीन में कश्मीर की बादियों में उगने बाली केसर को 1कुंतल 50 किलो उगा कर सावित कर दिया कि किसान विपरीत परिस्थितियों में भी अपने आप को सावित कर सकता है आज इस केसर की बाजार भाव से कीमत 35 लाख है बधाई के पात्र किसान भाइयों से हमारे साथी सम्पर्क करें और अधिक जानकारी लेकर हम लोगो तक पहुंचाए और इनका सम्मान करें अवसर मिलने पर हम लोग भी ऐसे किसान भाइयों का सम्मान करेंगे.

यह जानकारी देते हुए बीजेपी नेता रामबाबू द्विवेदी ने कहा कि बड़े हर्ष के साथ आप सभी साथियों को जानकारी साझा कर रहा हूँ और आशा करता हूँ की स्थानीय स्तर पर किसान मोर्चा के कार्यकर्ता साथी पहुंचे और किसान भाइयों का सम्मान करें .

Next Story