
- Home
- /
- राज्य
- /
- उत्तर प्रदेश
- /
- लखनऊ
- /
- जुगाड़ उस चायवाले का...
लखनऊ
जुगाड़ उस चायवाले का नहीं है जिसने नाले की गैस से चाय बना ली, खतरा तो इस बात का है - जयंत चौधरी
Special Coverage News
13 Aug 2018 10:14 PM IST

x
रालोद नेता जयंत चौधरी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाले में गैस निकलने की बात का खुलकर मजाक उड़ाया. क्या पीएम मोदी गजब बात किये है. क्योंकि जुगाड़ तो मुझे MA degree in Political Science का लग रहा है.
जयंत चौधरी ने कहा कि जब देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कभी कभी एसी बात करते है जिसका कोई उत्तर नजर नहीं आता है. जुगाड़ उस चायवाले का नहीं है जिसने नाले की गैस से चाय बना ली. जुगाड़ तो मुझे MA degree in Political Science का लग रहा है. कौन सी पढाई की डिग्री है जिससे इतनी जानकारी मिलती है.
बता दें कि अभी पीएम मोदी ने एक जगह भाषण में कहा कि एक चाय वाले ने बगल में बह रहे एक नाले में पाइप डालकर चाय बनाने का काम शुरू कर दिया था. जिससे उसने काफी बचत की. नाले से निकल रही गैस का भी प्रयोग हो गया.
Next Story