लखनऊ

शिवपाल यादव ने CM योगी को बताया ईमानदार, मुलायम सिंह के लिए कही ये बात

Special Coverage News
14 April 2019 7:34 AM GMT
शिवपाल यादव ने CM योगी को बताया ईमानदार, मुलायम सिंह के लिए कही ये बात
x
शिवपाल ने कहा कि अफसरशाही में मुख्यमंत्री योगी की पकड़ न होने के कारण उत्तर प्रदेश में भ्रष्टाचार बढ़ रहा है.
लखनऊ : समाजवादी पार्टी से अलग होकर अपनी पार्टी बनाने वाले शिवपाल सिंह यादव ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को ईमानदार बताया है. साथ ही उन्होंने कहा है कि अफसरशाही में मुख्यमंत्री योगी की पकड़ न होने के कारण उत्तर प्रदेश में भ्रष्टाचार बढ़ रहा है.

शिवपाल सिंह यादव ने आज यहां पत्रकारों से बात करते हुए कहा, 'प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ईमानदार हैं, हम इस बात को मान रहे हैं. लेकिन उनकी नौकरशाही में लगाम कम होने से लोगों को परेशानी उठानी पड़ रही है और भ्रष्टाचार बढ़ रहा है.'

प्रगतिशील समाजवादी पार्टी (लोहिया) के अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव ने सपा संरक्षक मुलायम सिंह के खिलाफ प्रत्याशी ना उतारे जाने पर कहा, 'हमने नेता जी के खिलाफ इसलिए उम्मीदवार नहीं उतारा है क्योंकि हम उनका बहुत सम्मान करते हैं. आज हम जहां हैं, वो उन्हीं के बदौलत हैं.'

वहीं, डिंपल यादव के खिलाफ अपनी पार्टी के प्रत्याशी को नहीं उतारने के सवाल पर उन्होंने कहा, 'जहां तक डिंपल की बात है, हमारे वरिष्ठों ने सलाह दी कि यह घर का मामला है. वह हमारी बहू हैं.'

गौरतलब है कि शिवपाल सिंह यादव ने समाजवादी से अलग होकर प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के नाम से अपनी नई पार्टी बनाई है. उनकी पार्टी के प्रत्याशी इस बार चुनाव मैदान में हैं. वह स्वयं फिरोजाबाद से अपने भतीजे अक्षय यादव के खिलाफ चुनाव में ताल ठोक रहे हैं.

Tags
Special Coverage News

Special Coverage News

    Next Story