नोएडा

नोएडा में पुलिस शराब के खिलाफ बड़ी कार्यवाही, तीन बडे ट्रकों में एक करोड़ रूपये कीमत की अवैध शराब पकड़ी

Special Coverage News
5 Nov 2019 8:39 AM GMT
नोएडा में पुलिस शराब के खिलाफ बड़ी कार्यवाही, तीन बडे ट्रकों में एक करोड़ रूपये कीमत की अवैध शराब पकड़ी
x

नोएडा जनपद में अवैध शराब व इसके कारोबार के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के अंतर्गत विगत दिवस तीन थाना क्षेत्रो में भारी मात्रा में अवैध शराब बरामद की गई है। तीनो थानो में मिलाकर कुल 1032 पेटी अवैध शराब, व 3 ट्रक (6 टायरा) बरामद किये गये है, 5 अभियुक्तो की गिरफ्तारी की गई है।

एसएसपी वैभव कृष्ण ने बताया कि अवैध शराब के खिलाफ पिछले 24 घंटों में एक बड़े ऑपरेशन में 1000 लीटर से अधिक अवैध विदेशी शराब के साथ 3 ट्रकों को जब्त किया गया। 5 आरोपी गिरफ्तार किये गये है। जिसमें थाना सेक्टर 58 नोएडा पुलिस द्वारा लेबर चैक पर चैकिंग के दौरान लेबर चैक की ओर आते हुये ट्रक को चेक किया गया। जिसमे तीन अभियुक्त ट्रक मे धान के छिलको से भरी बोरियो के नीचे अवैध शराब छिपाकर बिहार ले जा जाया जा रहा था। जिनके कब्जे से कुल 403 पेटी शराब जिसमे 197 पेटी क्रेजी रोमियो शराब हरियाणा मार्का व 206 पेटी केशनोज प्राइड शराब बरामद की गई व एक ट्रक (06 टायरा) को कब्जे मे लिया गया।

उन्होंने बताया कि थाना दादरी पुलिस द्वारा चैकिंग के दौरान कोटनहर के पुल के पास से एक 6 टायरा ट्रक को रोक कर चेक किया गया जो कि त्रिपाल से ढका हुआ था पुलिस द्वारा चेक करने पर ट्रक के अंदर 400 पेटी (जिन पर लेबल हटाये गये है) अवैध शराब बरामद हुयी व एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त द्वारा शराब को कानपुर ले जाया जा रहा था।

एसएसपी ने बताया थाना जारचा पुलिस द्वारा चैकिंग के दौरान पुलिस चौकी सैंथली के सामने से एक 6 टायरा ट्रक को रोककर चेक किया गया चेक करने पर ट्रक के अंदर कुल 229 पेटी अवैध शराब जिसमे मेकडावल नम्बर-1 आफिसर च्वाइस व्हिस्की के 49 पेटी व 40 पेटी हाफ मेकडावल व आफिसर च्वाइस ब्लू 70 पेटी हाफ बरामद की गयी। जनपद पुलिस द्वारा शराब व नशीले पदार्थो के विरूद्ध अभियान भविष्य मे भी निरंतर कठोरता पूर्वक चलाया जाता रहेगा

Tags
Special Coverage News

Special Coverage News

    Next Story