उत्तर प्रदेश

गुरुग्राम से चली बस उन्नाव में पलटी, 5 लोगों कि मौत

Sujeet Kumar Gupta
18 May 2019 9:41 AM GMT
गुरुग्राम से चली बस उन्नाव में पलटी, 5 लोगों कि मौत
x
टैक्टर ट्राली को बचाने के चक्कर में पलट गयी बस

उन्नाव। उत्तरप्रदेश के उन्नाव जिले के बांगरमऊ कोतवाली क्षेत्र में आज एक बस पलट जाने से 5 लोगों कि मृत्यू हो गई और कई लोग घायल हो गये। पुलिस सुत्रों के द्वारा बताया जा रहा हा कि ये वोल्वो बस गुरुग्राम से लगभग 70 पर्यटकों को लेकर बिहार जा रही थी। सुबह करीब 4.30 बजे लखनउ-आगरा एक्सप्रेस-वे के किलोमीटर 229 पर जसराजपुर गांव के पास टैक्टरट्राली को बचाने के चक्कर में पलट गयी। इसमें 5 यात्रियों की घटना स्थल पर ही मौत हो गई। जो घायल थे उनको सामुदायिक स्वास्थ केन्द्र ले जाय गया। जहा 7 लोग गंभीर रुप से घायल थे उनको लखनऊ ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया।

आपको बतादें कि इस घटना पर यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने दुख जताते हुए मृतक यात्रियों के परिजनें प्रति शोक संवेदना व्यक्त की है। और घायलों के इलाज में कोई कमी नही हो और सही तरीके से उन लोगों का ध्यान रखा जाय ये निर्देश दिये है। जिलाधिकारी देवेंद्र कुमार पाण्डेय ने आस्पताल पहुंच कर घायलों का हाल चाल लिया और डाक्टरों को जरुरी निर्देश दिये। पुलिस ने बताया कि पीड़ित से मिली जानकारी के अनुसार बस की तेज रफ्तार और ओवरटेक करने कि वजह से हादसा हुआ है। हादसे के बाद एक्सप्रेस-वे पर जाम लग गया, जो पुलिस ने क्रेन मगाकर बस को रोड़ से हटवाया। उन्होने ने बताया कि मरने वालों में रंजीतयादव (46),मनीष(9) और नंदिनी(7) वर्ष शामिल है। जिसमें दो मरने वालों कि पहचान नही हो पाई है। सभी मरने वाले बिहार के मधुबनी जिले के बताये गये है।

Tags
Sujeet Kumar Gupta

Sujeet Kumar Gupta

    Next Story