
Archived
झांसी के बाद अब यूपी के सुल्तानपुर में डाक्टरों की इंसानियत शर्मसार
शिव कुमार मिश्र
28 March 2018 5:14 PM IST

x
झांसी के बाद अब यूपी के सुल्तानपुर में डाक्टरों की इंसानियत को शर्मसार करने वाली तस्वीर आज सामने आई है। यहां ज़िले के जिला अस्पताल इमरजेंसी रूम में ट्रेन से घायल हुए व्यक्ति का ईलाज़ चल रहा है जो कि घायल व्यक्ति का कटा हुआ पैर उसके दोनों पैरो के बीच में रख कर ईलाज़ किया जा रहा है जिसे देख इंसानियत फिर हुई शर्मसार।
कल मंगलवार शाम क़रीब 7:30 बजे के आसापास कोतवाली नगर के करौंदिया रेलवे क्रासिंग के पास एक व्यक्ति ट्रेन की चपेट में आने से बुरी तरह घायल हो गया। प्रत्यक्षदर्शियों की मानें तो ट्रेन की चपेट में आने से घायल व्यक्ति का बांया पैर कट चुका था और वो बुरी तरह तड़प रहा था। आनन-फानन में स्थानीय लोगों ने 108 एम्बुलेंस को बुलाया और तत्काल उसे जिला अस्पताल इमरजेंसी ईलाज़ के लिए पहुंचाया गया।
जहां ड्यूटी पर तैनात डाक्टर और स्टाफ ने इंसानियत को शर्मसार करने वाली तस्वीर पेश किया। इलाज के समय उसके कटे हुए पैर को दोनों पैर के बीचों-बीच रख दिया, और क़रीब आधे घंटे तक कटा हुआ पैर वैसे ही रखा रहा। जब उन्हें हास्पिटल में मौजूद स्थानीय लोगों के कैमरे चलने का आभास हुआ तब उसे वहां से आनन् -फानन में हटाया।
Next Story




