Begin typing your search...
गंगा स्नान करने गए छह किशोर डूबे, तीन को बचाया, तीन की मौत

उत्तर प्रदेश के उन्नाव जिले में सावन के अंतिम सोमवार पर गंगा स्नान करने गए छह किशोर डूब गए। एक किशोर ने खुद को बचाने के बाद दो साथियों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया अन्य तीन गहरे पानी में समा गए।
गोताखोरों की मदद से तीनों के शव निकाले गए। अचलगंज के बदरका गांव निवासी अनिल पुत्र धर्मराज अपने गांव के साथी रिंकू पुत्र रामू, मवइया लायक गांव निवासी सुजीत पुत्र राजकुमार, अरुण (15) पुत्र मुकेश, गौरव पुत्र राजकुमार, रौनक पुत्र श्रीपाल निवासी सफीपुर के साथ सोमवार सुबह अचलगंज थाना क्षेत्र के बंदीघाट पर गंगा स्नान के लिए गए थे।
स्नान के दौरान सभी गंगा में डूबने लगे। इसी बीच एक महिला ने अपनी साड़ी फेकी, जिसे अनिल ने पकड़कर पहले अपनी जान बचाई फिर गौरव और रौनक को भी सुरक्षित बाहर निकाल लिया। रिंकू, सुजीत व अरुण के शव मिल गए।
Next Story