डिजाइनर मसाबा गुप्ता और अभिनेता सत्यदीप मिश्रा ने से शादी कर ली।

अभिनेत्री ने अपने सोशल मीडिया पर ये खबर साझा की
नीना ने बॉयफ्रेंड सत्यदीप मिश्रा से एक प्राइवेट सेरेमनी में शादी की.
जानिए- कौन हैं मसाबा गुप्ता के होने वाले पति?
सत्यदीप मिश्रा की ये दूसरी शादी है।
उनकी पहली पत्नी मशहूर एक्ट्रेस अदिति राव हैदरी थी।
दोनों का साल 2013 में तलाक हो गया था।
बता दें नीना गुप्ता ने सिंगल मदर होकर मसाबा की परवरिश की।
जब नीना गुप्ता का अफेयर विवियन रिचर्ड्स के साथ हुआ था। दोनों की शादी नहीं हुई थी और दोनों के घर बिटिया का जन्म हुआ था.
नीना ने सिंगल मदर होकर बेटी की परवरिश की।