MX प्लेयर पर रिलीज हुई वेब सीरीज आश्रम ने धमाल मचा दिया है. पहले पार्ट की लोकप्रियता को देखते हुए प्रकाश झा इसका दूसरा पार्ट भी लाए. बॉबी देओल स्टार इस सीरीज को भी लोगों ने काफी पसंद किया. हालांकि इस पर धार्मिक भावनाएं आहत करने का आरोप भी लगा.

इस सीरीज में त्रिधा चौधरी ने काफी बोल्ड सीन दिए हैं. लेकिन Aditi Pohankar का रोल भी सराहनीय है. उन्होंने दबंग पम्मी की भूमिका निभाई है. एक इंटरव्यू में Aditi Pohankar ने बताया कि उन्होंने पम्मी का किरदार निभाने के लिए काफी मेहनत की.
अदिति ने बताया कि जब वे प्रकाश झा से मिली थी वे काफी डरी हुई थीं. जब मुझे पता चला कि इस वेब सीरीज में मुझे रेसलर का रोल करना है तो मैंने इसे एक चैलेंज की तरह लिया.
नौ किली वज़न बढ़ाया और सारे स्टंट भी खुद किए. बॉबी देओल,चंदन रॉय सान्याल,अदिति पोहनकर,त्रिधा चौधरी,दर्शन कुमार,अनुप्रिया गोयनका इस वेब सीरीज में मुख्य भूमिका में हैं.
अदिति पोहनकर ने फिल्म 'लव सेक्स और धोखा' फिल्म में मिले एक छोटे से रोल से की थी. अदिति एक मॉडल भी हैं.
आश्रम से पहले अदिति पोहनकर इम्तियाज अली की वेब सीरीज SHE में महिला पुलिस कांस्टेबल के रूप में दिखी। अदिति के पिता पूर्व मैराथन रनर रहे जबकि मां नेशनल लेवल की हॉकी प्लेयर रहीं हैं.
बॉबी देओल स्टार इस सीरीज को भी लोगों ने काफी पसंद किया. हालांकि इस पर धार्मिक भावनाएं आहत करने का आरोप भी लगा लेकिन वेब सीरीज के निर्देशक ने सफाई देते हुए कहा कि इसे बनाने का मकसद सिर्फ ढोंगी बाबाओं का भंडाफोड़ करना है.